

शहर में अपराध अब आपे से बाहर है। हर रोज हत्या, चोरी, डकैती, छिनतई की घटनाओं ने शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोगों के लिए दहशत बनकर सामने है। ऐसे में, पुलिस वालों का चेहरा मुरझाया हुआ है। सांसें अटकीं हुईं हैं। मगर, कार्रवाई नदारद दिख रहा है। हालात पुलिस अधिकारियों की ऐसी, चोरी न करें झूठ न बोलें तो क्या करें, चूल्हे पे क्या उसूल पकाएंगे शाम को।









You must be logged in to post a comment.