अब चुनाव नजदीक आने लगे हैंनेताजी हमारे भी दिखने लगे हैंनए खादी के कुर्ते सिलने लगे हैनेताजी गली गली सजने लगे हैंकोहनी तक करबद्ध हैं अभी तोऔर चरण स्पर्श भी करने लगे हैंझूंठे वादे मीठी -मीठी बातें सुनोभाषण में रस सभी घोलने लगे हैंघोषणा पत्र नकली छपेंगे देखोफिर प्रेसवार्ता के दौर करने लगे हैनल बिजली सड़क सारे दुरस्त हुएलगा फिर अच्छे दिन आने लगे हैदल बदलू ताक में बैठे हैं
देखिए, जिधर पद मिला उधर दौड़ने लगे है। ऐसे किसी विशेष व्यक्ति को, दे देना यारों वोट। भ्रष्ट और निर्मोही को, अंदर से मारो चोट।। सच से कभी नहीं डिगा हो, न कोई किया हो घपला। हो लोकप्रिय जन-जन का हितैषी, दूर किया हो झगड़ा।। ऐसे वीर व्यक्ति को यारा, सारे देना वोट। भ्रष्ट और निर्मोही को, अंदर से मारो चोट।
You must be logged in to post a comment.