Bihar Election: Bihar BJP ने बनाई 45 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति, Darbhanga के दो MP, एक मंत्री, Madhubani के सांसद भी टीम में। बिहार चुनाव से पहले BJP का मास्टरस्ट्रोक, 45 नेताओं की चुनावी टीम का ऐलान। दरभंगा से दो सांसद, एक मंत्री शामिल! भाजपा की चुनावी समिति में इन बड़े चेहरों को मिली जगह।@चुनावी कांव-कांव देशज टाइम्स पॉलिटिकल कॉर्नर।
Bihar Election 2025: BJP ने बनाई 45 नेताओं की टीम, जानें किसे मिली अहम जिम्मेदारी। सम्राट चौधरी से लेकर गोपालजी ठाकुर तक। भाजपा की चुनावी समिति में दिग्गजों का जमावड़ा।@चुनावी कांव-कांव देशज टाइम्स पॉलिटिकल कॉर्नर।
भाजपा का बड़ा दांव—45 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति की पूरी लिस्ट जारी। Bihar Election: भाजपा ने तय की चुनावी रणनीति, दरभंगा के सांसदों को भी मिली अहम भूमिका।@चुनावी कांव-कांव देशज टाइम्स पॉलिटिकल कॉर्नर।
धर्मशीला गुप्ता, हरि सहनी, अशोक यादव समेत Ravi Shankar Prasad, Shahnawaz Hussain और Ashwini Choubey जैसे दिग्गज BJP लिस्ट में शामिल।@चुनावी कांव-कांव देशज टाइम्स पॉलिटिकल कॉर्नर।
भाजपा का मिशन बिहार—चुनाव अभियान समिति में प्रदेश के दिग्गज नेताओं को मिली जिम्मेदारी। 45 नेताओं की चुनाव समिति के सहारे भाजपा का 2025 चुनावी रण, देखें किसे मिली कौन सी कमान। BJP का चुनावी ब्रह्मास्त्र! बिहार विधानसभा चुनाव से पहले टीम वर्क पर बड़ा जोर।@चुनावी कांव-कांव देशज टाइम्स पॉलिटिकल कॉर्नर।
बिहार चुनाव 2025: भाजपा ने बनाई 45 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति, दरभंगा के दो सांसद, एक मंत्री, मधुबनी के सांसद भी शामिल
@चुनावी कांव-कांव देशज टाइम्स पॉलिटिकल कॉर्नर| देशज टाइम्स। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) की तारीखों का ऐलान भले ही अभी बाकी हो, लेकिन सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इसी कड़ी में भाजपा ने शनिवार को 45 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति की घोषणा की।
दरभंगा से दो सांसद एक मंत्री शामिल
दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर, सांसद धर्मशीला गुप्ता, मंत्री हरि सहनी इसमें शामिल हैं। इन तीनों को भी इस समिति में शामिल किया गया है, जिससे स्पष्ट है कि भाजपा मिथिला क्षेत्र में भी अपना प्रभाव मजबूत करने की रणनीति बना रही है।
बड़े नेताओं की मौजूदगी
समिति में भाजपा के कई दिग्गज नेताओं को जगह दी गई है। इनमें शामिल हैं, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और दिलीप जायसवाल, शाहनवाज हुसैन, अश्विनी चौबे, ऋतुराज सिन्हा, रवि शंकर प्रसाद। इसके अलावा पार्टी संगठन के वरिष्ठ और प्रभावशाली नेताओं को भी जिम्मेदारी दी गई है।
समिति की भूमिका
सभी 45 नेताओं को अलग-अलग इलाकों की कमान सौंपी जाएगी। समिति न केवल चुनावी रणनीति तय करेगी बल्कि बूथ स्तर तक संगठन की पकड़ मजबूत करेगी। इन नेताओं की जिम्मेदारी होगी कि चुनावी अभियान की निगरानी और समीक्षा लगातार करते रहें।
भाजपा का फोकस
पार्टी का मानना है कि इस बार चुनाव में सामूहिक नेतृत्व और टीम वर्क को प्राथमिकता दी जाएगी। यानी किसी एक चेहरे पर निर्भर रहने के बजाय पूरे संगठन को सक्रिय भूमिका में उतारा जाएगा।