
मैं तेरे इश्क़ में मर ना जाऊं कहीं, तू मुझे आजमाने की कोशिश न कर… खूबसूरत है तू, तो हूं मैं भी हसीं मुझसे नज़रें चुराने की कोशिश न कर… कब से बैठी हूं मैं इंतज़ार में झूठा वादा ही कर कोई प्यार में क्या सितम है सनम तेरे सर की कसम…सस्पेंस, विवाद, शक्ति संघर्ष, अपमान और चुनावी समीकरण में यह गीत फिलहाल, Bihar Election 2025 की नींव डालती दिखती है। चुनावी कांव-कांव, देशज टाइम्स पॉलिटिकल डेस्क कॉर्नर से मनोरंजन ठाकुर।
Bihar Election: क्या BJP बदलेगी ‘CM फेस’?
NDA में सीट शेयरिंग पर घमासान मचा है! चिराग पासवान की दबाव वाली पॉलिटिक्स से नीतीश पर संकट है। इससे और कुछ नहीं.. नीतीश कुमार की भूमिका पर सस्पेंस दिख रहा। ऐसे में, क्या BJP बदलेगी ‘CM फेस’? क्योंकि, हालात यूं ही बनते दिख रहे…तेरे क़दमों में रख दी है जान ले, बेकदर बेख़बर, मान जा ज़िद ना कर, तोड़कर दिल मेरा ऐ मेरे हमनशीं, इस तरह मुस्कुराने की कोशिश ना कर…चुनावी कांव-कांव, देशज टाइम्स पॉलिटिकल डेस्क कॉर्नर से मनोरंजन ठाकुर।
Bihar Election: क्या सीटों की कुर्बानी RJD देगी?
इधर, महागठबंधन में राहुल गांधी की मुहर के बीच थोड़ी जिच भी है। लेकिन सीटों की कुर्बानी RJD देगी? तेजस्वी की बढ़ी टेंशन के संकेत यही हैं। इधर, NDA में सीटों की खींचतान! BJP बनाम JDU, चिराग की 40 सीटों की मांग से सियासी ड्रामा का क्लाइमेक्स अब दिखने वाला है। रही सही कसर,पीके यानि प्रशांत किशोर ने निकाल दी है।
Bihar Election: डोर सुलझेंगी या टूट दिखेंगी…
प्रशांत किशोर का सीधा तंज तेजस्वी यादव को है वह भी “कैलकुलेटर चुनौती”, कहा- बजट निकालना भी नहीं आता। इस बीच बिहार चुनावी बवाल चल ही रहा है कि कांग्रेस का ‘बीड़ी और बिहार’ ट्वीट मामले में नया मोड़ आ गया। BJP-JDU ने जिसे अपमान बताया –अब कांग्रेस का सोशल मीडिया हेड का इस्तीफा ही सामने आ गया। ऐसे में, NDA बनाम INDIA के बीच चल रही टी-20 में 2025 की बाजी कौन मारेगा? सीट शेयरिंग के नए गणित से बिगड़े समीकरण क्या सुलझ पाएंगें या टूट दिखेंगी…खबर की शुरूआत यहीं से। चुनावी कांव-कांव, देशज टाइम्स पॉलिटिकल डेस्क कॉर्नर से मनोरंजन ठाकुर।
Bihar Election 2025: सीट शेयरिंग पर खींचतान, चिराग की प्रेशर पॉलिटिक्स,राहुल गांधी की रणनीति
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर NDA और INDIA गठबंधन (महागठबंधन) दोनों खेमों में सीट शेयरिंग को लेकर घमासान तेज हो गया है। चिराग पासवान ने जहां अपनी दबाव राजनीति से एनडीए को असहज कर दिया है, वहीं राहुल गांधी की सक्रियता से महागठबंधन में भी सीटों का समीकरण जटिल हो गया है।
NDA में सस्पेंस और खींचतान में कौन किसपर भारी
2020 में जेडीयू को 115 और भाजपा को 110 सीटें मिली थीं। इस बार भाजपा चाहती है कि जेडीयू 100-102 सीटों तक ही सिमटे। नीतीश कुमार को सीएम फेस बनाया जाएगा या नहीं, इस पर अब भी संशय बरकरार है। 2020 में भाजपा ने 74 सीटें जीती थीं जबकि जेडीयू 43 सीटों पर सिमट गई थी।
फ्यूज बल्ब… हैलोजन वैपर लाइट बनना चाहते हैं
लोजपा (रामविलास) 40 सीटों की मांग कर रही है। चिराग पासवान ने साफ संदेश दिया है कि पार्टी अकेले चुनाव लड़ने का दम रखती है। सांसद अरुण भारती का बयान—एक चिराग के रोशन होते ही, बहुत सारे फ्यूज बल्ब विलुप्त होने के डर से हैलोजन वैपर लाइट बनना चाहते हैं। 2020 में लोजपा ने 137 सीटों पर चुनाव लड़कर 6% वोट हासिल किया था, जबकि अकेले एक सीट ही मिली थी।
ताल ठोंकने में हर्ज कहां…चलो पेंच लड़ा लो
कांग्रेस ने इस बार 66 सीटों पर दावा ठोका है। 2020 में कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा और सिर्फ 19 सीटें जीतीं। राजद (RJD) कांग्रेस को 50-55 सीटों से ज्यादा देने के मूड में नहीं है। राहुल गांधी की सीधी निगरानी में सीट शेयरिंग हो रही है, लेकिन RJD और Left को अपनी कुछ सीटें छोड़नी पड़ सकती हैं।
नौवीं फेल के हाथों में कैलकुलेटर दे दीजिए
PK ने तेजस्वी यादव की माई बहिन मान योजना पर सवाल उठाया। उनका तंज—तेजस्वी को कैलकुलेटर दे दीजिए, तब भी वे बजट का हिसाब नहीं बता पाएंगे। उन्होंने तेजस्वी को बार-बार “नौवीं फेल” कहकर चिढ़ाया। आरोप लगाया कि राजद अब भी बाहुबली और माफिया कल्चर से बाहर नहीं निकली है।
बीड़ी सुलगने से पहले…धुंए का गुबार, कांग्रेस लाचार
केरल कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट—“Bidis and Bihar begin with B” ने विवाद खड़ा कर दिया। बीजेपी-जेडीयू ने इसे बिहारियों का अपमान बताया। RJD ने भी नाराजगी जताई और कांग्रेस से माफी की मांग की। विवाद बढ़ने के बाद ट्वीट डिलीट हुआ और केरल कांग्रेस सोशल मीडिया हेड ने इस्तीफा दे दिया।
नतीजों पर असर डाल सकता है सीटों का गणित
2020 में एनडीए और महागठबंधन के वोट प्रतिशत में सिर्फ 0.03% का अंतर था। 2025 में सीट शेयरिंग की गलत रणनीति किसी भी गठबंधन को भारी पड़ सकती है। चिराग पासवान, मांझी और कुशवाहा जैसे छोटे दलों की भूमिका इस बार किंगमेकर साबित हो सकती है।