बिहार में भी ‘महाराष्ट्र वाला खेला’? RJD विधायक का दावा – JDU को BJP करेगी हाइजैक! चिराग पासवान का बड़ा बयान – CM को करनी चाहिए PK के आरोपों की जांच@चुनावी कांव-कांव देशज टाइम्स पॉलिटिकल कॉर्नर।
पटना में पोस्टर वार! ‘चारा चोर से बड़ा चोर PK’ लिखे पोस्टरों से गरमाई सियासत। चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में बवाल – चिराग, RJD विधायक और PK आमने-सामने@चुनावी कांव-कांव देशज टाइम्स पॉलिटिकल कॉर्नर।
मुन्ना यादव का दावा – चुनाव बाद नीतीश सिर्फ नाम के CM रह जाएंगे! पोस्टरों से बिगड़ा माहौल – प्रशांत किशोर पर लगाए गए गंभीर आरोप, चिराग बोले- जांच होनी चाहिए
बिहार चुनाव 2025: त्रिकोणीय नहीं, सीधी टक्कर! RJD बनाम BJP – JDU आउट? चारा चोर से भी बड़ा चोर’ – पटना की दीवारों पर PK पर वार, सियासत में तूफान।
चिराग ने CM से की मांग – आरोपों की निष्पक्ष जांच हो, वरना NDA की छवि खराब होगी। RJD विधायक का धमाका – BJP ने JDU को हाइजैक करने की बनाई स्क्रिप्ट!
Bihar Elections : चिराग ने मांगी निष्पक्ष जांच, RJD विधायक बोले- जेडीयू को हाइजैक करेगी BJP, पोस्टर वार से गरमाई सियासत…चोर-चोर
@चुनावी कांव-कांव देशज टाइम्स पॉलिटिकल कॉर्नर। जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, राज्य की सियासत लगातार गरमाती जा रही है। मंगलवार को तीन बड़े राजनीतिक घटनाक्रमों ने माहौल को और भी ज्यादा तपा दिया।
चिराग पासवान का बड़ा बयान
केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि हाल ही में सामने आए भ्रष्टाचार के आरोपों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि प्रशांत किशोर (पीके) द्वारा लगाए गए आरोप गंभीर प्रकृति के हैं और मुख्यमंत्री को चाहिए कि इन पर निष्पक्ष जांच करवाकर स्थिति स्पष्ट करें।
चिराग ने कहा—
एनडीए की छवि खराब हो रही है। विपक्ष लगातार सरकार और खासकर एनडीए नेताओं पर सवाल उठा रहा है। जिन पर आरोप लगे हैं, उन्हें सामने आकर जवाब देना चाहिए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। पीके के आरोप हल्के नहीं हैं, इनकी जांच होनी ही चाहिए।
RJD विधायक मुन्ना यादव का दावा – “बिहार में महाराष्ट्र जैसा खेला”
राजद के मीनापुर विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने बड़ा दावा किया कि चुनाव के बाद बिहार की राजनीति में भी महाराष्ट्र जैसा खेला होगा।
उन्होंने कहा—
बीजेपी, जेडीयू को पूरी तरह हाइजैक करने की रणनीति बना चुकी है। जेडीयू में बीजेपी अपने वफादार नेताओं को फिट कर रही है और नीतीश कुमार नाम मात्र के मुख्यमंत्री बनकर रह जाएंगे। अब 2025 का चुनाव त्रिकोणीय नहीं बल्कि दो ध्रुवीय है – एक ओर आरजेडी और दूसरी ओर बीजेपी।
शांभवी चौधरी का पलटवार
इसी बीच समस्तीपुर सांसद और मंत्री अशोक चौधरी की पुत्री शांभवी चौधरी ने प्रशांत किशोर के आरोपों पर तीखा जवाब दिया।
शांभवी ने कहा—
ये आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद और राजनीतिक रूप से प्रेरित हैं। चुनाव नजदीक आते ही इस तरह के व्यक्तिगत हमले होना आम हो चुका है। मेरे ससुराल पक्ष का किसी ट्रस्ट या राजनीतिक गतिविधियों से कोई लेना-देना नहीं है।
पटना में पोस्टर वार से गरमाई राजनीति
पटना की सड़कों पर प्रशांत किशोर के खिलाफ विवादित पोस्टर लगाए गए, जिनमें उन्हें “चारा चोर से भी बड़ा चोर” बताया गया और जमीन घोटाले व शराब कारोबार से जोड़ते हुए गंभीर आरोप लगाए गए।
इन पोस्टरों को ‘जनतंत्र मोर्चा’ नाम से जोड़ा जा रहा है, लेकिन किसी दल की आधिकारिक जिम्मेदारी सामने नहीं आई है। विशेष बात यह रही कि आज ही पीके ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भ्रष्टाचार से जुड़े नए खुलासों की घोषणा की थी। ऐसे में पोस्टर वार को उनकी छवि धूमिल करने और जन सुराज अभियान को कमजोर करने की रणनीति माना जा रहा है।
You must be logged in to post a comment.