
गिरिराज सिंह का विवादित बयान – मुसलमानों को बताया “बेईमान और नमक हराम”! “मौलवी देंगे फतवा तो मंदिरों से भी होगी हुंकार” – बेगूसराय में गरजे गिरिराज सिंह। पीएम योजनाओं पर उठाए सवाल– “मुसलमान मोदी योजनाओं का लाभ लेते हैं पर वोट नहीं देते”। राहुल गांधी पर गिरिराज सिंह का हमला – “अपनी मां का सम्मान नहीं तो दूसरों का क्या करेंगे?AI वीडियो विवाद पर बोले गिरिराज – “राहुल गांधी बहुत नीचे गिर गए हैं”@देशज टाइम्स।
बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का विवादित बयान, मुसलमानों को बताया बेईमान और नमकहराम
बेगूसराय, देशज टाइम्स । केंद्रीय कपड़ा मंत्री एवं बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने एक बार फिर विवादित बयान (Controversial Statement) देकर सियासी हलचल मचा दी है। शुक्रवार को बेगूसराय में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय (Muslim Community) सरकार की योजनाओं का लाभ तो लेता है, लेकिन वोट नहीं देता। इसी आधार पर उन्होंने उन्हें “बेईमान और नमक हराम” तक कह दिया।
गिरिराज सिंह का बड़ा बयान
गिरिराज सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा – जिसकी आप मदद करते हैं और वही अगर बेईमान हो जाए, तो उसे नमक हराम तो कहेंगे ही ना?
उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी वर्गों के विकास के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन मुसलमान वोट देने में ईमानदारी नहीं दिखाते।
‘तो मंदिरों से भी होगी हुंकार’
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि – अगर मौलवी साहब मस्जिदों से फतवा जारी करेंगे, तो मंदिरों से भी हुंकार तो होगी ही। उन्होंने यह भी जोड़ा कि मुस्लिम समाज के लोग सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की बात तो मानते हैं, लेकिन जब उनसे वोट देने की बात पूछी जाती है तो वे सच्चाई से इंकार कर देते हैं।
राहुल गांधी पर भी साधा निशाना
गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के एआई वीडियो मामले को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी बहुत नीचे गिर गए हैं। जिस तरह उन्हें अपनी मां की परवाह नहीं है, वैसे ही वह दूसरों की मां का सम्मान कैसे करेंगे?”
श्री सिंह ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री के खिलाफ एआई वीडियो (AI Video) बनवाकर महिलाओं और गरीबों का अपमान कर रहे हैं।
कड़ी कार्रवाई की मांग
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि –
प्रधानमंत्री के खिलाफ एआई वीडियो बनाने के लिए राहुल गांधी पर कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे लोगों को सामाजिक और कानूनी तौर पर दंडित किया जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और अब एआई वीडियो बनाकर उन्हें धोखेबाज और दुष्ट दिखाने की कोशिश की जा रही है।