मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के पीछे लालू आवास है। अब ठीक लालू आवास के ठीक सामने एक पोस्टर चस्पा हुआ है। इस पोस्टर के बाद जदयू-राजद की तल्खी में समन्वय दिख (Posters against Modi outside Lalu’s residence) रहा है।
Poster Against Modi | महागठबंधन के अंदर जेडीयू और आरजेडी के बीच सबकुछ धीरे धीरे सामान्य हो रहा है
राजनीतिक गलियारे से जो खबर है उसके मुताबिक, महागठबंधन के अंदर जेडीयू और आरजेडी के बीच सबकुछ धीरे धीरे सामान्य हो रहा है। कुछ दिनों पूर्व तक कुछ ठीक नहीं चल रहा था। मामला, सीट शेयरिंग और योजनाओं की क्रेडिट को लेकर रार वाली बन गई थी।
Poster Against Modi | नीतीश कुमार वाले सेल्फी पॉइंट के बाद अब आया ये पोस्टर
दोनों ही बिहार में काम को लेकर क्रेडिट लेने की होड़ में जुटे हुए हैं। हाल ही में पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी पास शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के कार्यक्रम में जुड़े तमाम विज्ञापनों में नीतीश कुमार ही छाए रहे गांधी मैदान में नीतीश कुमार वाले सेल्फी पॉइंट भी काफी संख्या में लगाए गए। मगर अब,आज युवा राजद की ओर से एक पोस्टर लगाया गया है।
Poster Against Modi | आरजेडी के इस नए पोस्टर से राजनीतिक पारा हॉट
आरजेडी के इस नए पोस्टर से राजनीतिक पारा हॉट हो गया है। आरजेडी ने जो पोस्टर लगाया है उसमें सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दोनों मिलकर नियुक्ति पत्र देते हुए दिख रहे हैं।
Poster Against Modi | पोस्टर में मोदी की गारंटी पर बड़ा तंज
युवा राजद के इस पोस्टर में मोदी की गारंटी पर तंज कसा गया है। तेजस्वी की योजनाओं को गिनाया गया है। इस पोस्टर में नीतीश तेजस्वी के साथ पीएम मोदी का कार्टून बना है। इस पर लिखा है जनता आंख खोल कर देख पीएम गारंटी फेल। इसके साथ ही मोदी की कई योजनाओं को फेल बताते हुए तेजस्वी के काम को गिनाया गया है।
Poster Against Modi | तेजस्वी ने कहा, नीतीश ने किया और…
तेजस्वी ने जो कहा वह किया तेजस्वी यादव ने कहा था कि हम 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे नीतीश कुमार के नेतृत्व में वह नौकरी दी जा रही है। नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिया जा रहा है।
Poster Against Modi | देखिए पोस्टर लगाने का उद्देश्य यही है कि
94 लाख लोगों को दो दो लाख स्वरोजगार देकर निर्भर बिहार बना रहे हैं। साथ ही इसमें लिखा गया है कि जाति आधारित गणना कराया एवं आरक्षण का कोटा बढ़ाया देखिए पोस्टर लगाने का उद्देश्य यही है कि नरेंद्र मोदी चार और मोदी गारंटी के बारे में बात करते हुए चार और विज्ञापन दे रहे हैं कि मोदी गारंटी।
Poster Against Modi | पोस्टर में नीतीश-तेजस्वी के साथ पीएम मोदी का कार्टून बना है, लिखा है…
इस पोस्टर के माध्यम से मोदी की गारंटी पर तंज कसते हुए तेजस्वी की योजनाओं को गिनाया गया है। इस पोस्टर में नीतीश-तेजस्वी के साथ पीएम मोदी का कार्टून बना है जिसपर लिखा है जनता आंख खोल के देख पीएम गारंटी फेल।
Poster Against Modi | जो वादा किया सो निभाया
इसके साथ ही मोदी की कई योजनाओं को फेल बताता हुए तेजस्वी के काम को दिखाया गया है तेजस्वी जी ने जो कहा वह किया। तेजस्वी यादव ने कहा था कि हम 10 लाखों लोगों को नौकरी देंगे, नीतीश कुमार के नेतृत्व में वह नौकरी दी जा रही है। नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जा रहा है।