Bihar Politics: आधी रात को तेज प्रताप का धमाकेदार ऐलान – चुनाव से पहले राजद में भूचाल! लालू-तेजस्वी को लगा बड़ा झटका, तेज प्रताप ने बना ली नई पार्टी, जारी किया चुनाव चिन्ह। आधी रात का ट्विट क्या कहता है…तेज प्रताप ने किया बड़ा खुलासा, बोले– बिहार में होगा नया बदलाव।@चुनावी कांव-कांव देशज टाइम्स पॉलिटिकल डेस्क।
Bihar Politics:लालू परिवार को छोड़ा पीछे, चुनावी अखाड़े में अकेले उतरेंगे, दिया जवाब –
तेज प्रताप ने किया ‘ब्लैक बोर्ड’ सिंबल का ऐलान, राजद में खलबली। तेज प्रताप की नई चाल! लालू परिवार को छोड़ा पीछे, चुनावी अखाड़े में अकेले उतरेंगे। लालू यादव ने निकाला, तेज प्रताप ने दिया जवाब – अब अपनी पार्टी से लड़ेंगे चुनाव।@चुनावी कांव-कांव देशज टाइम्स पॉलिटिकल डेस्क।
Bihar Politics: तेज प्रताप का सियासी धमाका – रातों-रात नई पार्टी के सिंबल का ऐलान, फूट
तेजस्वी की मुश्किलें बढ़ीं! तेज प्रताप ने पोस्टर जारी कर दी खुली चुनौती। Bihar Politics Breaking: तेज प्रताप का ऐलान – “अब कभी राजद में नहीं लौटूंगा”। चुनाव से पहले तेज प्रताप का सियासी धमाका – रातों-रात पार्टी सिंबल का ऐलान। लालू परिवार में फूट! तेज प्रताप की नई पार्टी का चुनाव चिन्ह हुआ तय।@चुनावी कांव-कांव देशज टाइम्स पॉलिटिकल डेस्क।
Bihar Politics: आधी रात को तेज प्रताप का ट्विट, लालू-तेजस्वी की बढ़ी टेंशन, चुनाव से पहले ऐलान
@चुनावी कांव-कांव देशज टाइम्स पॉलिटिकल डेस्क। | बिहार की सियासत में एक बार फिर बड़ा हलचल मचा है। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने आधी रात करीब 2 बजे एक ऐसा ट्विट कर दिया, जिससे लालू और तेजस्वी दोनों की टेंशन बढ़ गई है।
चुनाव से पहले खेला
तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) के चुनाव चिन्ह का ऐलान कर दिया है। उनका चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड होगा।
इसके साथ ही तेज प्रताप ने पार्टी का पोस्टर भी जारी किया, जिसमें लिखा गया –
“जन जन की शक्ति, जन जन का राज, बिहार का विकास करेंगे तेज प्रताप।”
लालू-तेजस्वी से टकराव
तेज प्रताप यादव को लालू यादव ने पार्टी और परिवार से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था। इसके बाद से ही उन्होंने नई पार्टी बना ली और कई बार सार्वजनिक मंच से कहा कि वे कभी भी राजद में वापस नहीं जाएंगे। तेज प्रताप लगातार ट्विट और बयानों के जरिए राजद और महागठबंधन पर निशाना साधते रहे हैं।
हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण रूप से समर्पित और तत्पर हैं। हमारा मकसद बिहार में संपूर्ण बदलाव कर एक नई व्यवस्था का नव निर्माण करना है।
हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।#tejpratapyadav #janshaktijantadal #biharelection pic.twitter.com/GxsQHw0WqQ
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) September 25, 2025
तेज प्रताप का संकल्प
तेज प्रताप यादव ने अपने ट्विट में लिखा:
“हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण रूप से समर्पित और तत्पर हैं। हमारा मकसद बिहार में संपूर्ण बदलाव कर एक नई व्यवस्था का नव निर्माण करना है। हम लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।”
उन्होंने यह भी ऐलान किया कि वे महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे।
महागठबंधन की मुश्किलें बढ़ीं
महागठबंधन में सीट बंटवारे और तेजस्वी यादव के सीएम फेस पर अभी तक सहमति नहीं बनी है। ऐसे में तेज प्रताप का नया ऐलान राजद की टेंशन और बढ़ा रहा है।