Aaj Ka Rashifal (राशिफल) – दैनिक भविष्यफल
♈ मेष (Aries)
समय नकारात्मक (Negative) परिणाम देने वाला बन रहा है। ले देकर (Forcibly managed) की जा रही काम की कोशिश ठीक नहीं। कार्यक्षेत्र (Workplace) में आगे बढ़ने में रुकावट का एहसास होगा। विरोधियों (Opponents) के सक्रिय होने की संभावना है। कारोबारी यात्रा (Business Trip) को फिलहाल टालें। जो चल रहा है उसे सावधानीपूर्वक (Carefully) संभालें।
शुभांक (Lucky Numbers) – 1, 3, 6
Aaj Ka Rashifal:♉ वृष (Taurus)
परिश्रम (Hard work) प्रयास से काम बनाने की कोशिश लाभ देगी। पर प्रपंच (Deception) में ना पड़कर काम पर ध्यान दीजिए। कल (Yesterday) का परिश्रम आज लाभ देगा। आलस्य (Laziness) का त्याग करें। कारोबारी (Business) काम में नवीन तालमेल (New Coordination) और समन्वय बन जाएगा। यार-दोस्तों (Friends and Partners) के साथ साझे में किए जा रहे काम में लाभ मिल जाएगा।
शुभांक – 3, 4, 5
Aaj Ka Rashifal: ♊ मिथुन (Gemini)
जोखिम (Risk) से दूर रहना ही बुद्धिमानी होगी। महत्वपूर्ण कार्य (Important Work) को समय पर बना लें तो अच्छा ही होगा। आय-व्यय (Income-Expense) की स्थिति समान रहेगी। कामकाज (Work) में आ रही बाधा दूर होगी। बाहरी और अंदरूनी सहयोग (External and Internal Support) मिलता चला जाएगा। पर प्रपंच (Deception) में ना पड़कर अपने काम पर ध्यान दीजिए।
शुभांक – 5, 6, 6
Aaj Ka Rashifal: ♋ कर्क (Cancer)
शैक्षणिक कार्य (Educational Work) आसानी से पूरे होते रहेंगे। परिश्रम (Hard Work) प्रयास से काम बनाने की कोशिश लाभ देगी। लेन-देन (Transactions) में आ रही बाधा को दूर करने के प्रयास सफल होंगे। समाज में मान-सम्मान (Reputation in Society) बढ़ेगा। व्यापार (Business) व व्यवसाय (Profession) में ध्यान देने से सफलता मिलेगी। नौकरी (Job) में सावधानीपूर्वक (Carefully) कार्य करें।
शुभांक – 7, 8, 9
Aaj Ka Rashifal: ♌ सिंह (Leo)
पठन-पाठन (Studies) में स्थिति कमजोर रहेगी। स्त्री-संतान पक्ष (Women and Children) का सहयोग मिलेगा। अपनों (Loved Ones) का सहयोग प्राप्त होगा। पत्नी (Wife) व संतान पक्ष (Children’s Side) से थोड़ी चिंता रहेगी। शारीरिक सुख (Physical Comfort) के लिए व्यसनों (Addictions) का त्याग करें। खान-पान (Diet) में सावधानी रखें। व्यापार (Business) में प्रगति होगी। अधीनस्त (Subordinates) लोगों से कम सहयोग मिलेगा।
शुभांक – 7, 8, 9
Aaj Ka Rashifal: ♍ कन्या (Virgo)
शुभ कार्यों (Auspicious Activities) की प्रवृत्ति बनेगी और शुभ समाचार (Good News) भी मिलेंगे। रुका हुआ लाभ (Pending Profit) आज प्राप्त हो सकता है। पूर्व नियोजित (Pre-planned) कार्यक्रम सरलता से संपन्न हो जाएंगे। जोखिम (Risk) से दूर रहना ही बुद्धिमानी होगी। किसी से कहा-सुनी (Arguments) न हो यह ध्यान रहे। लाभकारी गतिविधियों (Profitable Activities) में सक्रियता रहेगी।
शुभांक – 7, 8, 9
Aaj Ka Rashifal: ♎ तुला (Libra)
समय नकारात्मक (Negative) परिणाम देने वाला बन रहा है। कारोबारी यात्रा (Business Trip) को फिलहाल टालें। ले देकर (Forcibly managed) की जा रही काम की कोशिश ठीक नहीं। कार्यक्षेत्र (Workplace) में आगे बढ़ने में रुकावट का एहसास होगा। विरोधियों (Opponents) के सक्रिय होने की संभावना है। जो चल रहा है उसे सावधानीपूर्वक (Carefully) संभालें।
शुभांक – 4, 7, 9
Aaj Ka Rashifal: ♏ वृश्चिक (Scorpio)
किसी से वाद-विवाद (Disputes) अथवा कहासुनी (Arguments) होने का भय रहेगा। कार्य भार (Workload) बढ़ेगा। विरोधियों (Opponents) के सक्रिय होने की संभावना है। ले देकर (Forcibly managed) की जा रही काम की कोशिश ठीक नहीं। समय नकारात्मक (Negative) परिणाम देने वाला बन रहा है। शुभ कार्यों (Auspicious Activities) में अड़चनें (Obstacles) और परिवार के बुजुर्ग (Elder Family Members) जनों से मतभेद रहेगा।
शुभांक – 5, 7, 9
Aaj Ka Rashifal: ♐ धनु (Sagittarius)
बढ़ते घाटे (Increasing Losses) से कुछ राहत मिलने लगेगी। कुछ आर्थिक चिंताएं (Financial Worries) भी कम होंगी। नियोजित धन (Planned Money) से लाभ होने लगेगा। घर के सदस्य (Family Members) मदद करेंगे और साथ ही आर्थिक बदहाली (Financial Crisis) से भी मुक्ति मिलने लगेगी। समय का सदुपयोग (Utilization of Time) करें। साधन और भोग-विलास (Resources & Luxuries) के प्रचुर अवसर होंगे।
शुभांक – 4, 7, 8
Aaj Ka Rashifal: ♑ मकर (Capricorn)
व्यर्थ की भाग-दौड़ (Unnecessary Hustle) से यदि बचा ही जाए तो अच्छा है। कुछ कार्य भी सिद्ध होंगे। प्रियजनों (Loved Ones) से समागम (Reunion) का अवसर मिलेगा। अपने काम में सुविधा (Ease in Work) मिल जाने से प्रगति होगी। महत्त्वपूर्ण कार्य (Important Work) को समय पर बना लें तो अच्छा ही होगा। परामर्श (Advice) व परिस्थिति (Situation) का सहयोग मिलेगा।
शुभांक – 6, 8, 9
Aaj Ka Rashifal: ♒ कुंभ (Aquarius)
आगे बढ़ने के अवसर लाभकारी (Beneficial) सिद्ध हो रहे हैं। कल (Yesterday) का परिश्रम आज लाभ देगा। आशा और उत्साह (Hope & Enthusiasm) के कारण सक्रियता बढ़ेगी। कुछ आर्थिक संकोच (Financial Hesitation) पैदा हो सकते हैं। कोई प्रिय वस्तु (Favorite Item) अथवा नवीन वस्त्राभूषण (New Clothes & Jewelry) प्राप्त होंगे। धार्मिक आस्थाएं (Religious Beliefs) फलीभूत होंगी। सुख-आनंद (Happiness & Joy) कारक समय है।
शुभांक – 4, 7, 8
Aaj Ka Rashifal: ♓ मीन (Pisces)
कुछ महत्त्वपूर्ण कार्य (Important Work) बनाने के लिए भाग-दौड़ (Hustle) रहेगी। लाभदायक कार्यों (Profitable Work) की चेष्टाएं प्रबल होंगी। सक्रियता (Activeness) से अल्प लाभ (Small Profit) का हर्ष होगा। सुखद समय (Pleasant Time) की अनुभूतियां प्रबल होंगी। मनोविनोद (Entertainment) बढ़ेंगे। व्ययाधिक्य (Excessive Expenses) का अवसर आ सकता है। आध्यात्मिक रुचि (Spiritual Interest) बनेगी।
शुभांक – 4, 6, 9
You must be logged in to post a comment.