मनीगाछी, देशज टाइम्स ब्यूरो। स्थानीय पुलिस ने शराब कारोबारियों के एक बड़े तस्कर नेटवर्क का शनिवार को पर्दाफाश करते हुए अंतरराज्यीय सप्लायर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों से पुलिस लंबी पूछताछ कर रही है। उम्मीद है कि पुलिस को एक बड़े नेटवर्क का पता चल जाए। काफी मात्रा में शराब लेकर हरियाणा से चला ट्रक बिरौल जा रहा था। इसमें सवार चालक समेत अन्य लोग मौके से फरार हो गए जबकि उसपर सवार तीन तस्करों को पुलिस ने दबोच लिया। जानकारी के अनुसार, स्थानीय पुलिस ने एनएच 57 पर गहन तलाशी के दौरान यह सफलता पाई। इस दौरान भट्टपुरा राजू ढाबा के समीप खड़े ट्रक से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया। शराब आलू के बोरा के बीच में पुआल के नीचे छुपाकर रखा था। पुलिस ने मौके से 140 कार्टन में बंद 5158 बोतल में रखे बारह सौ इक्कीस लीटर शराब जब्त कर ट्रक पर सवार तीन लोगों को दबोच लिया। तीनों से सघन पूछताछ करती पुलिस को कई गिरोह का पता चलने की उम्मीद है।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने देशज टाइम्स को बताया कि उनके नेतृत्व में पुलिस ने यह कामयाबी हासिल की है। उन्होंने देशज टाइम्स को बताया कि राजू ढाबा के समीप खड़े ट्रक के नीचे दो संदिग्ध लोगों को बात करते सुनकर पुलिस को आशंका हुई। दोनों को संदेह के आधार पर जैसे ही पकड़ने की कोशिश करते पुलिस ट्रक के समीप पहुंची मौके से चालक समेत दो लोग फरार हो गए। वहीं, ट्रक पर सवार हरियाणा झझर उमेश सिंह के पुत्र रमेश, बिरौल लदहो के शिवशंकर मंडल के पुत्र राधामोहन प्रभु व लदहो बिरौल के ही शंभु साह के पुत्र राहुल कुमार साह सहित तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बेनीपुर के प्रभारी एसडीपीओ प्रफुल्ल कुमार सिन्हा ने देशज टाइम्स को बताया कि हरियाणा निर्मित इम्पेरियल ब्लू,ऑफिसर्स च्वाइस, ब्लू ग्रीन व्हीसकी,पार्टी स्पेशल सहित अन्य ब्रांडेंड शराब की बड़ी खेप हरियाणा से बिरौल की ओर जा रही थी। पकड़े गए तीनों शराब तस्करों से पूछताछ की जा रही है।
You must be logged in to post a comment.