


दरभंगा,देशज टाइम्स ब्यूरो। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ. आमोद कुमार झा की अध्यक्षता में दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय के शिशु रोग विभाग में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अजात शत्रु स्व. अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर अटल कंगारू मदर केयर परिचारक शेड का शिलान्यास विधायक संजय सरावगी ने डीएमसीएच अधीक्षक डॉ.आरआर प्रसाद, प्राचार्य डॉ.एस एनझा व विधान पार्षद अर्जुन सहनी समेत अनेक वरिष्ठ चिकित्सकों की उपस्थिति में किया। यह अटल कंगारू मदर केयर परिचारक शेड नगर विधायक संजय सरावगी के ऐच्छिक कोष से बनेगा। इस शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से यहां एम्स कि घोषणा से मिथिलाअंचल के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा। एयरपोर्ट से जून माह में हवाई जहाज का परिचालन, डीएमसीएच में सुपरस्पेशलियटी चिकित्सालय इस केंद्र व राज्य सरकार की प्रमुख उपलब्धि है। विधान पार्षद अर्जुन सहनी ने कहा इस शेड के बनने से एक नया अध्याय जुड़ेगा। कार्यक्रम में डॉ.केएनमिश्रा, डॉ.ओम प्रकाश, डॉ.बालेश्वर सागर, डॉ.एमके शुक्ला, डॉ.अशोक कुमार सहित सभी चिकित्सक मौजूद थे। कार्यक्रम में आदित्य नारायण मन्ना, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, राजेश राजू सिंह, राजू तिवारी, भरत सहनी, लहेरियासराय नगर महामंत्री संतोष पोद्दार, शंभु सिंह, शंभु गुप्ता, अनिल सिन्हा, गणेश महथा, संगीता साह,गोविंद झा, शंभु गुप्ता ,राम शरण ठाकुर ,इंद्रजीत यादव, जय प्रकाश मालाकर, सुमित कुमार, मंजन पाठक, संजय सहनी, राम टहल साह,श्रवण महतो, मनोज सहनी, फगुनी कामती उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ.केएन मिश्रा ने किया।










You must be logged in to post a comment.