


बिरौल, देशज टाइम्स ब्यूरो। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जयंती सह मिलन समारोह कार्यक्रम भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया। सोमवार को बिरौल सेंट्रल स्कूल के परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आए भाजपा के बिहार प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र ने कहा कि जनसंघ की स्थापना ही भारत को नंबर वन बनाने के लिए हुई थी। 1991 के बाद देश के अन्य प्रांतों ने काफी तेजी से विकास किया। वहीं, बिहार में गलत लोगों के हाथ में शासन होने के कारण बिहार पिछड़ता रहा। संगठन महामंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ते हुए विश्व में पहला स्थान लाने वाला है।

अटल के कार्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अटल जनता के हितों की पूर्ति के लिए राजनीति करते थे। जिस मार्ग पर आज भी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा आगे बढ़ रही है। वहीं, अन्य दल जाति व संप्रदाय के नाम पर वोट तो प्राप्त करता है किंतु अपने घर को भरने के लिए राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि जब नेता इमांदार होता है तो देश व प्रदेश में विकास होता है। संगठन महामंत्री ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2019 के लोकसभा चुनाव में विजय प्राप्त कर फिर से प्रधानमंत्री के पद बैठाने का आहवान किया।










You must be logged in to post a comment.