back to top
11 नवम्बर, 2024
spot_img

अठारह सालों से शेखर क्लासेज दिखा रहा दरभंगा को अंग्रेजियत की राह

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

अठारह सालों से शेखर क्लासेज दिखा रहा दरभंगा को अंग्रेजियत की राह

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। बलभद्रपुर स्थित शेखर क्लासेज, 19वें वार्षिकोत्सव का उद्घाटन एमएलएसएम कॉलेज इंग्लिश विभाग के प्रो. शौकत अंसारी व लनामिवि सीनेटर प्रो. अजीत वर्मा के सभापतित्व में किया गया। शहर के गणमान्य नागरिकों में नगर विधयाक संजय सरावगी, प्रसिद्ध नेत्र सर्जन शेखर क्लासेज के निदेशक डॉ. आशीष शेखर, विख्यात फिजिशियन डॉ. एन जयसवाल, न्यूरो सर्जन डॉ. मनीष कुमार धीरज, डॉ. संजीव मिश्रा, निदेशक आरबी मेमोरियल अस्पताल सहपन्नी, डॉ. अमृता मिश्रा, विख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ, विख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. भूपेंद्र प्रसाद व उनकी धर्मपत्नी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शैल वाला, प्रो.दिनेश झा, हिंदी विभाग एलएनएम विश्वविद्यालय की उपस्थिति ने 2018 के वार्षिक रिपोर्ट का विमोचन किया। मौके पर संस्थान के निदेशक निखिल गौरव व उनकी धर्मपत्नी

अठारह सालों से शेखर क्लासेज दिखा रहा दरभंगा को अंग्रेजियत की राह

कंप्यूटर विभाग की इंचार्ज सुरभि गौरव ने पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन से संस्थान के पिछले अठारह वर्षों में की गई समावेशी कार्यक्रमों से आगंतुक अतिथियों को परिचित कराया। इन अठारह वर्षों में संस्थान को अपना भवन, अत्याधुनिक साउंड सिस्टम व अत्याधुनिक उपकरणों से सजा लैंग्वेज लैब की उपलब्धि हुई। छात्रों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियां संस्थान में चार चांद लगा रही है। इन उपलब्धियों को प्राप्त करने वालों में विशेषतः जयंती कुमारी, आरती कुमारी व हिमांशु मिश्रा ने बैंक पीओ व अभिषेक गौरव व प्रभु कुमार ने रेलवे की परीक्षा पास की।

अठारह सालों से शेखर क्लासेज दिखा रहा दरभंगा को अंग्रेजियत की राह

परीक्षाओं में भी होनोर्स से लेकर इंटर तक प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या करीब अस्सी फीसद रहा। छात्रों  की मेहनत व लगनशीलता निदेशक की कर्मठता व बुद्धिजीवियों की शुभकामना की बल पर यह संस्थान युवा अवस्थाओं के अवसर को प्राप्त करने पर हर व्यक्ति को इसका सहयोग करने के लिए  हार्दिक धन्यवाद देता है और उम्मीद करता है कि भविष्य में भी आप लोगों की शुभकामनाएं हमलोगों की शक्तिस्तंभ बनेगी। इसके लिए आपलोगो  को हार्दिक साधुवाद। विद्यार्थियों की उपलब्धियों को प्रोत्साहित करने के लिए और हमलोगों के कार्या से प्रभावित होकर विभिन्न चैरिटेबल ट्रस्ट यथा हरदेव अनसुइया ट्रस्ट, पूनम राजशेखर ट्रस्ट, डायरेक्टर्स चैरिटेबल फंड इत्यादि ने आगे बढ़कर हमारे सफल छात्रों के

अठारह सालों से शेखर क्लासेज दिखा रहा दरभंगा को अंग्रेजियत की राह

प्रोत्साहन के लिए विभिन्न स्कालरशिप, दूर दराज से आने वाले विद्यार्थियों के लिए साइकिल व कैश अवार्ड देने की व्यवस्था की है। उम्मीद है कि हर वर्ष यह सुविधाएं बढ़ती ही जाएंगी, उपलब्धि पाने वाले छात्र-छात्रायों को अधिक से अधिक प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाएगी। प्रो. साकेत अंसारी ने कहा कि इंग्लिश एक ऐसी भाषा है जिसका लिखना और उच्चारण एक नहीं होता है। इसलिए इसके उच्चारण में विभिन्नताएं होती है। इसीलिए इसमे लैंग्वेज लैब की आवश्यकता व महत्वता है। उन्होंने संस्था के द्वारा पढ़ाने की तकनीक यथा-ऑडियो विसुअल, स्पीच मेकेनिज़्म, प्रेजेंटेशन स्किल्स, एसेंट डेवलपमेंट को लैंग्वेज लैब से पढ़ाने की कोटि-कोटि प्रशंसा की।

अठारह सालों से शेखर क्लासेज दिखा रहा दरभंगा को अंग्रेजियत की राह

उन्होंने बच्चों को मातृभूमि से जुड़े रहने की सलाह दी। प्रो. अजित कुमार वर्मा ने संस्थान की ओर से कमजोर परिवार से आने वाले छात्रों के लिए पठन पठान की व्यवस्था फ्री-स्टूडेंटशिप, स्कालरशिप, नगद पुरस्कार एवं दूर से आने जाने वालो के लिए साइकिल आदि उपलब्ध करने की ढ़ेरों प्रशंसा की। उन्होंने कहा की ऐसी नैतिक व गुणात्मक शिक्षा का ही असर है कि यहां के छात्र-छात्राएं, सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं में ऊंचे पदों पर आसीन हैं। डॉ. भूपेंद्र प्रसाद एचओडी आई बेतिया मेडिकल कॉलेज ने अपने गुरुजनों के विषय में

अठारह सालों से शेखर क्लासेज दिखा रहा दरभंगा को अंग्रेजियत की राह

कहकर उनके जीवन से सीख लेने के बात कही। डॉ. आशीष शेखर ने कहा जो काम अठारह वर्षों में इस संस्था ने इस परिस्थिति में कर दिखाया है वह उल्लेखनीय है व संस्था को ढ़ेरो बधाईयां दी। डॉ. अमृता मिश्रा ने कहा कि यहां के बच्चे खासकर लड़कियां का व्यक्तित्व इस इलाके के विद्यार्थियों से अधिक प्रभावशाली व एक्सप्रेसिव है, यह इस संस्था के सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट का प्रतीक है। डॉ. मनीष कुमार धीरज ने विद्यार्थियों को पढ़-लिखकर मातृभूमि की सेवा करने की अपील की एवं गुरुजनों के मार्गदर्शन पर चलने की अपील की।

अठारह सालों से शेखर क्लासेज दिखा रहा दरभंगा को अंग्रेजियत की राह

कार्यक्रम में सपन प्रियदर्शी, अध्यापक केंद्रीय विद्यालय, मीरा सिन्हा, आजीवक संरक्षक, शेखर क्लासेज मधेपुरा, विकास कुमार (यूनियन बैंक), रिशव रिशु (पूर्व छात्र), विकास वर्मा धनंजय प्रसाद, पद्मेश लोचनसरन, अन्विता व नीतीश मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जयंती ने किया, शालिनी, ऋची, नंदिनी, ऋचा, दामिनी, अपुरवा  ने गीतों से समा बांधा। कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं के साथ-साथ दर्जनों अभिवावक मौजूद थे। निदेशक निखिल गौरव के साथ-साथ कंप्यूटर इकाई की निदेशक सुरभि गौरव ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं व 18वें वर्ष बीतने पर साधुवाद दिया।

 

जरूर पढ़ें

Darbhanga — सैदनगर में वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ाया बाइक चोर, लहेरियासराय पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ किया गिरफ्तार

दरभंगा | लहेरियासराय थाना पुलिस ने रविवार की शाम वाहन चेकिंग के दौरान एक...

Major Road Accident in Darbhanga — शोभन-एकमी बायपास पर वाहन ने बाइक सवार 30 वर्षीय मुकेश को रौंदा, DMCH में मौत

हनुमाननगर | शोभन–एकमी बायपास सड़क पर सोमवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में...

Darbhanga में JDU ने लिया सख्त एक्शन, दल विरोधी गतिविधियों के आरोप में युवा जदयू के प्रदेश महासचिव गौरव कुमार राय निष्कासित

कुशेश्वरस्थान पूर्वी | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के बाद...

Darbhanga — राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी परिमल कुमार ने दिखाई हरी झंडी, Begusarai के लिए हुए रवाना

दरभंगा | राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दरभंगा प्रमंडल...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें