

चंदन पांडेय, देशज टाइम्स ब्यूरो। कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने सोमवार को कहा कि नीतीश सरकार किसानों के हक में लगातार कार्य कर रही है। किसी भी सूरत में अन्नदाताओं को उनकी परेशानी से उबारा जाएगा। किसानों के लिए अलग से कई सुविधाओं की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है जो जल्द ही धरातल पर दिखेगा। किसानों के लिए खुशखबरी सुनाते कहा कि कृषि विभाग में अब कोई पोस्ट खाली नहीं रहेंगे। इससे पूर्व मंत्री कुमार यहां तीन करोड़ सत्तर लाख 36 हजार 870 रूपए की लागत से संयुक्त कृषि भवन का उद्घाटन किया। मौके पर आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि कृषि विभाग में खाली पड़े सभी पद को चार माह के अंदर भर दिया जाएगा। इसके बाद लोगों को काम में कठिनाई उत्पन्न नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मिथिला का क्षेत्र मखाना, मछली, पान के लिए जाना जाता है। वहीं जमींदार से लेकर बटाईदार तक को समय पर मुआवजा मिल जाए इसके लिए एक पोर्टल की तैयारी की जा रही है। इस अवसर पर बहादुरपुर के विधायक भोला यादव, एमएलसी अर्जुन सहनी, इंद्रमोहन सिंह, मुरारी मोहन झा, जिलाध्यक्ष हरि सहनी, धर्मशीला गुप्ता समेत दर्जनों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।









You must be logged in to post a comment.