

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। शहर में उचक्कों व अपराधियों का उत्पात काफी बढ़ गया है। आए दिन छेड़छाड़ समेत घर में घुसकर मारपीट की वारदात आम हो गईं हैं। इससे आम लोगों का धैर्य अब जवाब देने लगा है वहीं, पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ लोगों में नाराजगी अब खुलकर सामने भी आने लगी है। लोग अब पुलिस के भरोसे अपने को सुरक्षित नहीं मानते हुए खुद ही लाठी उठाने का फैसला किया है। एक दूसरे का आहवान करते हुए मोहल्लेवासी अब खुलेआम अपराधियों को सबक सिखाने का फैसला लेने लगे हैं। अपराधियों की बढ़ती सक्रियता पर लगाम लगाने के लिए मिश्रटोला के लोग खुलकर मुखर हो गए। रविवार को विधिवत फैसला करते हुए बैठक में कई अहम निर्णय किए। जानकारी के अनुसार, मिश्रटोला मोहल्ला में आए दिन बाहरी उचक्कों की ओर से बवाल करने व चाकू से जख्मी करने की घटना के बाद आक्रोश बढ़ गया है। मोहल्लेवासियों का कहना है तीन दिनों पूर्व महिला के घर में घुसकर मारपीट की घटना के बाद भी पुलिस सुस्त पड़ी है। अपराधियों ने न सिर्फ महिला से मारपीट की बल्कि मिर्चा का पाउडर छिड़कने के बाद पिस्टल भी लहराया। बीच मोहल्ले में ऐसी शर्मनाक घटना के बाद भी पुलिस सुस्त पड़ी है। इस घटना से मोहल्लेवासी काफी आक्रोशित हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस की सुस्ती व नामजद के खिलाफ कार्रवाई में देरी के खिलाफ खुद अब शरारती तत्वों से निबटने का मन बना लिया है। पुलिस के भरोसे नहीं रहकर लोगों ने रविवार को नई रणनीति बनाते हुए सामाजिक बैठक में नामजद पप्पू सहनी जैसे असामाजिक तत्वों से निबटने का फैसला किया। लोगों ने मौके पर बताया कि यहां आए दिन जेपी चौक के अलावे केएस कॉलेज के निकट के उचक्कों का जमावड़ा लगा रहता है। इसमें एक कोतवाली ओपी क्षेत्र के नाग मंदिर का शातिर भी शामिल है जो हमेशा हाथों में तमंचा लिए लहराते लोगों को परेशान कर रहा है। स्थानीय लोगों के पास इसका पुख्ता सबूत भी है लोग उसकी वीडियो भी पुलिस को दिखला रहे हैं बावजूद पुलिस कार्रवाई के नाम पर खानापूरी कर रही है। इससे लोगों में जमकर आक्रोश है। बैठक में लोगों ने कहा कि हर घर से अब लोग निकलेंगे। मोहल्ले के ही पप्पू सहनी जैसे संदिग्ध को सबक सिखाने अब हर घर से आवाज उठ चुकी है। मगर दुखद यही है कि स्थानीय कुछ लोग ही उसे प्रश्रय दे रहे हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए सामाजिक स्तर पर उनका बॉयकाट करने के साथ ही पुलिस को पूरी सूची सौंपी जाएगी। इधर, कोतवाली ओपी के पैरेंस थाना नगर के इंस्पेक्टर इंचार्ज सीताराम प्रसाद ने कहा कि ओपी पुलिस कार्रवाई में लगी है। वह अपने स्तर से भी जल्द कार्रवाई पूरी करेंगे।









You must be logged in to post a comment.