

आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। हरलाखी में चौतीस सूत्री मांगों को लेकर आठ दिनों से अनशन कर रहे एमएचडीसी के दर्जनों सदस्यों ने सोमवार को उमगांव बाजार चौक पर घंटो सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम की वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई। सड़क जाम से हो रहे परेशानी की शिकायत मिलते ही थानाध्यक्ष दल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचकर जाम हटाने को कहा परंतु प्रदर्शनकारी और भी उग्र हो गए। पुलिस से नोंकझोंक करने लगे।
इसको लेकर काफी देर तक थाना पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच कहासुनी भी हुई। करीब सात घंटे सड़क जाम रहने के कारण यातायात पूरी तरह बाधित रहा। सड़क जाम का नेतृत्व कर रहे संस्था के अमलेंदु पासवान व अनिला देवी ने बताया कि चौंतीस सूत्री मांगो को लेकर आठ दिनों से धरना पर बैठे हुए हैं। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष चार दिनों से अनशन पर हैं। बावजूद, एक भी मांगों को पूरी नहीं किया जा रहा है। साथ ही बिना मांग पूरी किए अनशन को तोड़ने की बात कही जा रही है। करीब सात घंटें सड़क जाम के बाद थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने अनशनकारी से समझौता करते हुए सड़क को जाम से तत्काल मुक्त करा दिया लेकिन अनशन जारी है।









You must be logged in to post a comment.