बिरौल, देशज टाइम्स ब्यूरो। थाना के सुपौल बस स्टैंड से अपनी आलू गद्दी बंद कर साइकिल से घर जा रहे घनश्यामपुर थाना के बंगराहठा के मो.रफी अहमद को घनश्यामपुर थाना के बिरौल-बंगराहठा मुख्य मार्ग पर पांच की संख्या में पहले से घात लगा कर बैठे अपराधियों ने रोक कर मारपीट करते हुए उसके साथ लूटपाट की। इसी क्रम में उस सड़क मार्ग से आ रहे बाइक की रोशनी देख अपराधी भागने लगे। गद्दी मालिक के हल्ला करने पर बाइक सवार ने रोका व इनके सहयोग से एक अपराधी पकड़ा गया। शेष चार अपराधी भागने में सफल रहा। इसकी पहचान बिरौल थाना के अफजला निवासी दिनेश सहनी का पुत्र अरुण सहनी के रुप में किया गया है। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची बिरौल पुलिस को लोगों ने एक अपराधी को सुपुर्द कर दिया। पुलिस इंस्पेक्टर इंचार्ज कुमार ब्रजेश ने बताया कि आलू गद्दी मालिक मो.रफीक ने बताया कि उसके पास 34 हजार दो सौ नगद राशि था। इसमें से पकड़े गए अपराधी के पास से 29 हजार 200 बरामद किया गया है। शेष पांच हजार रुपए अपराधियों ने गद्दी मालिक का लूट लिया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अपराधी ने अपने अन्य चार साथियों का नाम इस घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है। सभी अपराधी बिरौल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। एसडीपीओ दिलीप कुमार झा ने बिरौल व घनश्यामपुर थाना पुलिस को संयुक्त रूप से अपराधियों के धरपकड़ के लिए छापेमारी करने का निर्देश दिया है।
आलू के व्यापारियों को पांच अपराधियों ने लूटा, एक धराया
आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes | आपका चहेता Deshaj इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का| 20 जुलाई, 2018 - 20 जुलाई, 2025 | ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित@7 साल | आप बनें भागीदार Deshaj के 7 साल...| चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes
You must be logged in to post a comment.