

आकिल हुसैनमधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। पिछले 42 दिनों से अपनी मांग पर अड़ीं आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने हड़ताल समाप्त करने का फैसला किया। बिहार राज्य आंगनवाड़ी संयुक्त संघर्ष अमिति के आह्वान पर बुधवार को पंडौल सीडीपीओ कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे पंडौल इकाई की अध्यक्ष उषा कुमारी ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका गत पांच दिसंबर से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थीं।
इस कारण आंगनबाड़ी केंद्रों पर दी जाने वाली पोषाहारए स्कूल पूर्व शिक्षा, स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं समेत अन्य महत्वपूर्ण सेवाएं प्रभावित हो रही थीं। राज्य सरकार ने समिति की सभी मांगों पर विचार करने का भी आश्वासन दिया। साथ ही मानदेय 3750 से बढ़ा कर 6750 किया है। इसलिए हम सभी हड़ताल समाप्त करने की घोषणा करते है। वहीं, रामबोल देवी पूनम देवी ने बताया कि सरकार के फैसले से हम खुश नहीं है। नीतीश सरकार महिलाओं को गुमराह कर रही है। पचास प्रतिशत का वादा कर पचीस प्रतिशत दिया जा रहा है जो महिलाओं के साथ धोखा है।









You must be logged in to post a comment.