

कमतौल, देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा कमतौल एसएच 75 पथ को करजापट्टी गांव में सहलेश स्थान के पास माले कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विद्यालय रसोइया, सेविका-सहायिका, आशा की मांगों के समर्थन में शत्रुघ्न पासवान, बिरजू बैठा की अध्यक्षता में दो घंटे जाम कर दिया। इस दौरान पथ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। जाम की सूचना मिलते ही कमतौल थानाध्यक्ष धरमपाल पहुंच कर स्थानीय पंचायत समिति सदस्य सह कांग्रेस नेता सरोज झा के सहयोग से लोगों को समझाकर जाम हटाकर यातायात बहाल कराया। इस क्रम में माले नेता ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन भी थाना अध्यक्ष को सौंपा।

इंसेट, वारंटी पूर्व सरपंच गिरफ्तार
कमतौल, देशज टाइम्स ब्यूरो। एस ड्राइव के तहत बीती रात थानाध्यक्ष धरम पाल ने बरिऔल गांव में छापेमारी कर दरभंगा एसीजेएम-4 दीपक कुमार की कोर्ट से निर्गत मारपीट के पुराने मामले में गैर जमानतीय वारंटी व स्थानीय बरिओल पंचायत के पूर्व सरपंच मो. हैदर अली को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को पुलिस अभिरक्षा में उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।









You must be logged in to post a comment.