

आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। स्थानीय समाहरणालय के सम़क्ष मिथिला स्टूडेंट यूनियन के जिलाध्यक्ष शशि अजय झा के नेतृत्व में छात्रों ने केंद्रीय विधालय की मांग को लेकर एक दिवसीय भूख हड़ताल किया। भूख हड़ताल में उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए अजय ने कहा के केंद्र सरकार मधुबनी जिला को नजर अंदाज कर रही है। उन्होंने कहा कि जिले में केंद्रीय विधालय खोलने की घोषणा केंद्र सरकार के मंत्रियों व भाजपा सांसदों की ओर से किया गया लेकिन परंतु यह कार्य अभी तक पूरा नहीं किया गया है जबकि डीएम ने जिला के राजनगर प्रखंड के परिहारपुर में दस एकड़ भूमि केंद्रीय विधालय निर्माण के लिए उपलब्ध कराया।

वहीं डीएम की ओर से बीस अप्रैल 2018 को पत्रांक-1026 के माध्यम से सरकार को भेजा गया, लेकिन आज तक इस दिशा में किसी तरह कार्य नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा के लिए अपने जिले के छात्र-छात्राओं को अपने जिले से दूसरे जिलों व राज्यों में जाना पड़ता है। अगर केंद्र सरकार केंद्रीय विधालय निर्माण की दिशा में जल्द कार्य नहीं करती है तो एमएसयू केंद्र व सरकार के खिलाफ आंदोलन करने पर मजबूर होगी। इस अवसर पर अभिनाश, विजय घनश्याम, संदीप कुमार, विजय श्री टुन्ना, मनोहर सुदर्शन, प्रवेश झा ने भी संबोधित किया।









You must be logged in to post a comment.