

जाले, देशज टाइम्स ब्यूरो। एसएसपी बाबू राम बुधवार को स्थानीय सैनिक पेट्रोल पंप पहुंचे। यहां उन्होंने लूटकांड मामले की स्थलीय जांच की। इस दौरान एसएसपी काफी गंभीर दिखे। निरीक्षण के दौरान सीसी कैमरा लगाने की मौजूदा स्थिति के साथ ही साथ सीसी टीवी फुटेज की सीडी तुरंत उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
मौके पर मौजूद प्रभारी थानाध्यक्ष तारिक अनवर अंसारी से लूट कांड में की गई कार्रवाई, अपराधियों की गिरफ्तारी समेत अन्य मामलों में गंभीर रूप से पूछताछ की। वहां से एसएसपी थाना पहुंचकर पुराना थाना भवन को देख कर उसके बनावट की प्रशंसा करते हुए देश की आजादी के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों को थाना हाजत में बंद करने, उसकी गिरफ्तारी समेत अन्य संकलित दस्तावेज की खोज की। उन्होंने इस क्षेत्र के पुस्तकालय से उस समय के समाचारपत्रों की खोज करने का निर्देश दिया।
वहीं, नए थाना भवन के कार्यालय कक्ष में पहुंचकर थाना के पुलिस पदाधिकारियो से रूबरू होकर पेट्रोल पंप लूट कांड के संदेह में गिरफ्तार से पूछताछ करने के बाद मीडिया को बताया कि जल्द ही लूटकांड का पर्दाफाश किया जाएगा। अपराध में शामिल अपराधियों का पता कर लिया गया है, उसे बहुत जल्द सार्वजनिक कर दिया जाएगा। कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता कानून व्यवस्था को पटरी पर लाना है। कानून का राज कायम करना है।










You must be logged in to post a comment.