


बिरौल, देशज टाइम्स ब्यूरो। थाना क्षेत्र के सुपौल-विष्णुपुर मुख्य मार्ग स्थित सिसौनी में सड़क हादसे में बरगांव ओपी क्षेत्र के नदई के जीवछ साहू के 21 वर्षीय पुत्र मुकेश साहू की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। बताया जाता है कि मुकेश बिशनपुर की ओर से सुपौल की ओर बाइक से जाने के दौरान सामने से तेज गति से आ रही चार चक्का वाहन की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इससे मौके पर ही मुकेश की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने घटनास्थल के पास मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया। जाम की सूचना पर एसडीएम ब्रजकिशोर लाल ने जामस्थल पर पहुंचकर आश्रितों को समुचित लाभ दिए जाने का भरोसा दिलाते हुए सड़क से जाम हटवाया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस डीएमसीएच भेज दिया।










You must be logged in to post a comment.