कुंदन राय, देशज टाइम्स नई दिल्ली ब्यूरो। विद्यापति मिथिला विकास समिति व माया एनजीओ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह ने दिल्ली के किराड़ी में धूम मचाते हुए लोगों को खूब गुदगुदाया। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा आइपीएस व डीडीजी नॉरकोटिक्स संजय झा, कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा, शकील अहमद, राज्य सभा सांसद प्रभात झा व भाजपा से झंझारपुर के वर्तमान सांसद वीरेंद्र चौधरी की ओर से संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मधुबनी जिला के बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र की विधायक भावना झा, प्रेमचंद्र मिश्र,आप के विधायक ऋतुराज झा, अखिलेशपति त्रिपाठी,सजीव झा, कांग्रेस के पूर्व विधायक अनिल झा, मैथिली भोजपुरी अकादमी दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष नीरज पाठक, भाई तरुण कुमार (एआईसीसी सचिव)विनय मिश्रा, शिवजी सिंह, कृपा नंद आजाद (अध्यक्ष मधुबनी जिला मुखिया संघ) मौजूद थे। मंच पर उपस्थित गणमान्यों को देखने के बाद लग रहा था मानो मंच पर बिहार की मिनी कांग्रेस टीम उतर आई हो।
पाग, चादर ,पुष्पाहार, मोमेंटो यही दिखा सम्मान
कार्यक्रम के दौरान मौके पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि,मुख्य अतिथियों के अलावे मैथिली साहित्य महासभा के महासचिव सुनित ठाकुर, भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष मनीष सिंह व महामंत्री शरत झा समेत दर्जनों अतिथियों को विद्यापति मिथिला विकास समिति व माया एनजीओ के तपन झा व प्रणव कुमार झा के साथ-साथ दोनों संस्थाओं के कार्यकर्ताओं व अतिथियों की ओर से पाग-चादर, पुष्पाहार व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें मिथिलांचल ख्यति प्राप्त कलाकारों ने शिरकत कर एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
मिल रहा पूर्वांचल व मिथिलांचलवासियों को सार्थक मंच 
विभिन्न संस्थाओं की ओर से प्रदेशों में आयोजित होने वाली विद्यापति समेत विभिन्न विभूति पर्व समारोह को पूर्वांचल व मिथिलांचलवासी एक ओर जहां इस मंच का उपयोग अपनी समृद्ध कला ,संस्कृति व परंपरा के प्रदर्शन के रूप मे कर रहे हैं वहीं, यह मिथिलांचल हितकारी संस्थाओं की ओर से अपनी राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी किया जा रहा है।
You must be logged in to post a comment.