


मनीगाछी, देशज टाइम्स ब्यूरो। हवाई अड्डे पर सांसद कीर्ति आजाद के समर्थकों व स्वयं सांसद के साथ अपमानजनक व्यवहार का मामला तूल पकड़ लिया है। मंगलवार को पूर्व जिला परिषद सदस्य नरेंद्र झा के नेतृत्व में सांसद कीर्ति आजाद के अपमान के विरोध में आक्रोश का ज्वाला लहक उठा। प्रखंड मुख्यालय पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का जमकर विरोध करते हुए नीतीश सरकार हाय-हाय के नारों के बीच सांसद समर्थकों ने डिप्टी सीएम मोदी का पुतला दहन किया।

साथ ही केंद्र सरकार की योजना के शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय सांसद की उपेक्षा जान बूझकर करने व कार्यकर्ताओं को अपमानित करने को संपूर्ण मिथिलावासियों का अपमान बताया। पुतला दहन करने के बाद मौके पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने एक स्वर में नीतीश-सुशील मोदी मुरदाबाद के नारे लगाते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। वहीं, सुशील कुमार मोदी को मिथिला व मैथिली का घोर विरोधी बताया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रकाश चंद्र मिश्र पप्पू, शीतलाम्बर मिश्र, अनिल झा, प्रदीप सिंह झा सहित दर्जनों सांसद समर्थक मौजूद थे।
इंसेट, यह भी पढ़िए,
सांत्वना देने पहुंचे राजद विधायक ललित
मनीगाछी, देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा ग्रामीण के विधायक, विधान सभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक व राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव ललित कुमार यादव ने विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार यादव के पिता के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। शोक संतिप्त परिवार को सांत्वना देने मंगलवार को विधायक उनके आवास पर पहुंचकर दु:ख की इस घड़ी में ढ़ांढस बंधाया। इनके साथ मनीगाछी प्रखंड राजद अध्यक्ष मो.अलकमा, सदर प्रखंड अध्यक्ष मो. कफील, विमल यादव, कुमरेंद्र कुमार कुमर,मीडिया प्रभारी सहित दर्जनों समर्थक मौजूद थे।










You must be logged in to post a comment.