back to top
10 नवम्बर, 2024
spot_img

खजौली के पुलिस इंस्पेक्टर शिव रिश्वत की पंद्रह हजार के साथ गिरफ्तार

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

खजौली के पुलिस इंस्पेक्टर शिव रिश्वत की पंद्रह हजार के साथ गिरफ्तार आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। निगरानी टीम पटना के डीएसपी गोपाल पासवान के नेतृत्व में आठ सदस्य टीम ने रविवार को एक भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारी को महज पंद्रह हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर अपने साथ पटना ले गई। रविवार की सुबह अपराध नियंत्रण अन्वेण ब्यूरो, निगरानी  पटना की आठ सदस्यीय टीम मधुबनी के खजौली पहुंच गई थी। निगरानी टीम खजौली के पुलिस इंस्पेक्टर शिव कुमार को रिश्वत की पंद्रह हजार रूपए की रकम के साथ रंगे हाथों दबोच किया। मिली जानकारी के अनुसार रिश्वत खोर इंस्पेक्टर केस खत्म करने एवं केस से नाम हटाने व जोड़ने का आरोप लगाया गया था। मामला बाबूबरही थाना क्षेत्र के बरैल चौक के एक मारपीट व छीनझपट से जुड़ा हुआ था। घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से बाबूबरही थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। एक पक्ष काजल कुमारी पति सोभा कुमार की ओर से बाबूबरही थाना में एफआईआर व दूसरे पक्ष की राजकुमार साह की पत्नी रामकुमारी देवी की ओर कांउटर केस दर्ज किया गया था।

केस खत्म करने को लेकर खजौली पुलिस इंस्पेक्टर शिवकुमार साह के साथ रामकुमारी देवी से चालीस हजार रूपए पर डील हुई थी। वादी ने पूर्व में पचीस हजार रूपये चुकता कर दिया था। शेष पंद्रह हजार रूपए देने को लेकर रविवार की सुबह बुलाया गया था। निगरानी टीम अहले सुबह से ही अपने काम पर लगी हुई थी।  इंस्पेक्टर का सरकारी आवास थाना परिसर में ही अवस्थित है।  सुबह के नौ बजे पुलिस इंस्पेक्टर शिवकुमार अपने आवास परिसर में धूप में बैठे हुए थे।

उसी बीच वादी पंद्रह हजार रूपए देने पहुंचे। वादी से पंद्रह हजार घूस लेते रंगे हाथ निगरानी टीम ने पुलिस इंस्पेटर शिवकुमार साह को दबोच लिया। निगरानी टीम को देखते ही इंस्पेक्टर भागने लगे। लेकिन निगरानी टीम ने उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया। इंस्पेक्टर के चिल्लाने व घिघियाने की आवाज सुनकर थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल सहित अन्य सभी पुलिस कर्मी उनके आवास परिसर में पहुंचे तो निगरानी टीम को देख सभी पीछे हट गए। जहां रिश्वत खोर भ्रष्ट पुलिस इंस्पेक्टर शिव कुमार को निगरानी टीम पटना ले गयी है, जिससे विशेष निगरानी कोर्ट में हाजिर करेगी।

खजौली के पुलिस इंस्पेक्टर शिव रिश्वत की पंद्रह हजार के साथ गिरफ्तार

 

गोपालगंज के निवासी हैं रिश्वत खोर इंस्पेक्टर

गिरफ्तार भ्रष्ट पुलिस अधिकारी मूल रूप से गोपालगंज जिला के निवासी हैं। वैसे वर्तमान में उनका पूरा परिवार पटना में रह रहा है। वे पूर्व में स्पेशल ब्रांच में थे। इसके बाद इनका तबादला मधुबनी पुलिस लाइन में हुआ था। दो वर्ष से वे खजौली अंचल थाना के पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत थे। इनके अधिन खजौली, राजनगर,कलुआही एवं बाबूबरही थाना था। निगरानी टीम की ओर  एक पुलिस अधिकारी पर की गई कार्रवाई से रिश्वतखोर अन्य भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में धान काटने से मजदूरों का तौबा, कहा ठहरे हुए पानी और कीचड़ में कटाई, हम से ना हो पाएगा

जाले | जाले प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश खेतों में इस समय पानी भरा हुआ...

Darbhanga में सैनिक की पुस्तैनी जमीन पर फसाद, अपने ही निकले बेगाने

जाले | जाले प्रखंड के रेवढ़ा गांव में पुस्तैनी जमीन को लेकर दो भाइयों...

Darbhanga के बेनीपुर में सलाखों तक पहुंची कानून की अलख , बंदियों ने जाना अपना हक

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर | राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर उपकारा बेनीपुर...

Darbhanga में डायन डायन का खेल, पीट गई 3 बच्चों की मां

जाले | नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 भटपोखरा में एक तीन बच्चों की...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें