

केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। बरही पंचायत के उपमुखिया के निर्वाचन के लिए शुक्रवार को वहां के मुखिया व वार्ड सदस्यों की बैठक मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में अध्यक्ष सह सीओ अजीत कुमार झा की अध्यक्षता व चुनाव को लेकर प्रतिनियुक्त प्रेक्षक एडीएम विभागीय जांच वीरेंद्र कुमार की मौजूदगी में हुई। बैठक में बैठक में वार्ड आठ की वार्ड सदस्या गंगा देवी निर्विरोध पंचायत की उपमुखिया चुनी गई। मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी प्रभाकर कुमार झा, पंस मो.इस्लाम भी मौजूद रहे। 
अग्नि पीड़ितों को मिली छांव
केवटी। सीओ अजीत कुमार झा ने शुक्रवार को अंचल कार्यालय में क्षेत्र के विभिन्न गांव के चार अग्नि पीड़ितों को 98 सौ रूपए का चेक उपलब्ध कराया। इसमें लदारी गांव के विंदेश्वर झा, जीवरा के शहनाज व नारियल टोल बरही के रामकुमारी देवी तथा परसा विसनपुर गांव के महेश्वर यादव शामिल हैं।
बीएलओ को मिला भार, बढ़ाएं महिला मतदाताओं की संख्या

केवटी। केवटी विधान सभा के सभी बीएलओ व बीएलए की संयुक्त बैठक शुक्रवार को मुख्यालय स्थित निर्वाचन कोषांग में सीओ सह प्रभारी बीडीओ अजीत कुमार झा की अध्यक्षता में हुई । बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह सदर भूमि सुधार उपसमाहर्ता पुष्पेश कुमार ने सभी मतदान केंद्रों पर त्रुटिरहित मतदाता सूची निर्माण के लिए बीएलओ व बीएलए को आपसी सहयोग करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने की बात कही। वहीं, पचीस जनवरी को सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता जागरूकता दिवस आयोजित कर नए युवा मतदाताओं को सुगम व सम्यक निर्वाचन करने पर जोर दिया । कहा कि बीएलओ निर्वाचन कार्य के सजग प्रहरी है। बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी प्रभाकर कुमार झा भी मौजूद रहे।











You must be logged in to post a comment.