राहुल कुमार सिंह केवटी देशज टाइम्स ब्यूरो। भाकपा कार्यकर्ताओं ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को प्रखंड व अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बीडीओ सीओ को कार्यालय में नहीं उपस्थित रहने पर कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। इसको लेकर कार्यकर्ताओ ने दरभंगा जयनगर एनएच 527 बी को प्रखंड मुख्यालय के सामने जाम कर आवागमन ठप कर दिया। प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इससे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। प्रखंड भाकपा कार्यकर्ता ने सूखाग्रस्त प्रखंड के मद्देनजर सभी 26 पंचायतों में
कैंप लगाकर खाद बीज सस्ते दर पर उपलब्ध कराने, किसानों के सभी प्रकार का त्रृण माफ करने, बन्द पड़े सरकारी नलकूपों तथा रैयाम चीनी मिल को चालू करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर -प्रदर्शन किया गया था। इसका नेतृत्व पार्टी अंचल मंत्री रामचंद्र साहु कर रहे थे। जिपस लोकेश नाथ झा की अध्यक्षता में हुए सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सहायक सचिव सुधीर कुमार ने केन्द्र और राजय के खिलाफ जमकर बरसे। उन्होंने कहा सर्वत्र व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर गरीब, दलित, किसान परेशान है। बाद में सीओ अजीत कुमार झा के पहुंचने पर धरनाथियों ने मांगो से संबंधित ज्ञापन दिया। सीओ ने अपने विभागीय मांगों पर यथासंभव पहल का आश्वासन दिया।
You must be logged in to post a comment.