आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना की ओर से प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी तेजी पर है। इसको लेकर प्रभारी डीएम दुर्गानंद झा की अध्यक्षता में गुरूवार को डीआरडीए सभागार में सभी केंद्राधीक्षकों व पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। इसमें बताया गया कि आठ, नौ व दस दिसंबर को दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली सुबह नौ बजकर तीस मिनट से 11:45 पूर्वांहन व द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे से 4.15 तक होगी। मधुबनी जिला मुख्यालय में निर्धारित कुल पंद्रह परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसमें कुल 8,568 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। आयोग की ओर से डीएम को इस परीक्षा का जोनल समन्वयक नामित किया गया है। साथ ही डीएम की ओर से इस परीक्षा के नोडल पदाधिकारी के रूप में सुजीत कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी,व सहायक नोडल पदाधिकारी के रूप में अरविंद कुमार झा,वरीय उप समाहर्ता (उप सचिव व समकक्ष स्तर) व श्री राम कुमार,जिला शिक्षा पदाधिकारी को नामित किया गया है। इसके बाद समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में एसपी दीपक वरनवाल, प्रभारी डीएम दुर्गानंद झा ने प्रेस को भी संबोधित किया गया। इसमें परीक्षा से जुड़े सभी क्रिया-कलापों के बारे में विस्तारपूर्वक पत्रकारों को बताया गया।
You must be logged in to post a comment.