राहुल कुमार सिंह केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। उत्क्रमित माघ्यमिक विद्यालय लालगंज के पचास छात्र – छात्राओं को बुधवार को पटना के विभिन्न जगहों पर परिभ्रमण के लिए ले जाया गया। मुख्यमंत्री दर्शन योजना के तहत परिभ्रमण पर ले जा रहे छात्र – छात्राओं को प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ महत्वपूर्ण स्थलों का परिभ्रमण भी जरूरी होता है। कहा कि परिभ्रमण से बच्चों का मानसिक विकास होता है और इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री दर्शन योजना लागू की गई है। कहा कि पहले बच्चे पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के दौरान किसी भी प्रमुख स्थानों के बारे में
सिर्फ किताबों में पढ़ा करते थे। लेकिन सरकार के मुख्यमंत्री दर्शन योजना से अब बच्चे कई ऐतिहासिक स्थलों पर जाकर उसे देख पाते हैं जो उसके जीवन में काफी सहायक सिद्ध होता है। विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार ठाकुर, इरफान अहमद सिद्दीकी व अनील कुमार तथा शिक्षिका रेशमी कुमारी के साथ परिभ्रमण पर जाते समय छात्र छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया। प्रघानाध्यापक रामदेव यादव ने कहा कि छात्र – छात्राओं को पटना के विभिन्न ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व घार्मिक स्थलों के साथ – साथ चिड़िया घर का भ्रमण कराया जाएगा मुख्यमंत्री दर्शन योजना से छात्र-छात्राओं को जो लाभ मिलता है उसे विद्यालय के बच्चे प्रभावित हो जाते हैं।
You must be logged in to post a comment.