राहुल कुमार सिंह केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। केवटी थाने की पुलिस ने रविवार की रात क्षेत्र के चार अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर आधा दर्जन नशेड़ी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्त में आए नशेड़ियों में बरही गांव के रामबुझावन सहनी व मो.अफरोज, चक्का गांव के रामचंद्र चौपाल व अशोक चौपाल व बिरखौली गांव के वीरेंद्र ठाकुर व सोनहान गांव के रामबाबू सहनी शामिल हैं। छापेमारी का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने देशज टाइम्स को बताया कि सभी को कमतौल थाने पर लाकर ब्रेथ एनलाइजर मशीन से जांच करवाया गया। जांच में अल्कोहल की मात्रा काफी पाई गई। इस संबंध में नशेड़ियों के खिलाफ बिहार मद्द निषेध व उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को सभी को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । छापेमारी सशस्त्र पुलिस बल के जवान भी शामिल थे।
You must be logged in to post a comment.