


केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। पल्स टू रामजुलुम उच्च विद्यालय केवटी वनबाड़ी के दशम् वर्ग के छात्रों ने वर्ष 2016-17 का साइकिल मद की राशि का भुगतान अभी तक नहीं होने को लेकर मंगलवार को दरभंगा -जयनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 527 बी को विद्यालय के समीप सड़क पर साइकिल लगाकर व टायर जलाकर जाम कर दिया । इस दौरान छात्रों ने विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लगी रहीं। छात्रों का कहना था कि वर्ष 2016 – 17 के कुछ छात्रों के साइकिल मद की राशि का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। बार-बार पूछने पर कोई न कोई बहाना लगाकर वापस कर दिया जाता है।

आज भी जब पूछा गया तो बैंक बंद के नाम पर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा व छात्र सड़क जाम पर उतारू हो गए। सूचना मिलते ही सीओ सह प्रभारी बीडीओ अजीत कुमार झा एवं केवटी थाना के एएसआई रूपलाल बैठा सशस्त्र पुलिस बल के जवानों के साथ जाम स्थल पर पहुंचकर छात्रों को समझाकर शांत किया और 31 जनवरी तक आरटीजीएस के माध्यम से छात्रों की राशि खाते में चले जाने की बात कही। सीओ सह प्रभारी बीडीओ ने उक्त तिथि तक भुगतान नहीं होने पर सूचित करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने छात्रों को नसीहत देते हुए कहा कि छात्रों को समस्याओं के निदान के लिए सड़क जाम पर उतारू नहीं होना चाहिए।
यह कानूनन अपराध है। छात्रों को हिदायत देते हुए कहा कि सड़क जाम करने वालों पर कार्रवाई होगी । इधर, विद्यालय प्रबंधन के अनुसार सभी छात्रों की सूची सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया केवटी – रनवे शाखा केवटी को भेजी गई है । इनमें मात्र तेरह छात्रों का भुगतान आरटीजीएस फेल होने के कारण भुगतान नहीं हो सका और बैंक से बिना भुगतान वालों की सूची प्राप्त नही हो सका। आज बैंक बंद के कारण सूची प्राप्त नहीं होने पर छात्र आक्रोशित हो गए।









You must be logged in to post a comment.