back to top
16 जुलाई, 2024
spot_img

छात्र संघ चुनाव परिणाम का सबसे बड़ा श्रव्य-दृश्य देशज मंच …हिप-हिप हुर्रे

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes | आपका चहेता Deshaj इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का| 20 जुलाई, 2018 - 20 जुलाई, 2025 | ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित@7 साल | आप बनें भागीदार Deshaj के 7 साल...| चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes
spot_img
Advertisement
Advertisement

छात्र संघ चुनाव परिणाम का सबसे बड़ा श्रव्य-दृश्य देशज मंच ...हिप-हिप हुर्रे छात्र संघ चुनाव परिणाम का सबसे बड़ा श्रव्य-दृश्य देशज मंच ...हिप-हिप हुर्रे छात्र संघ चुनाव परिणाम का सबसे बड़ा श्रव्य-दृश्य देशज मंच ...हिप-हिप हुर्रे छात्र संघ चुनाव परिणाम का सबसे बड़ा श्रव्य-दृश्य देशज मंच ...हिप-हिप हुर्रे

छात्र संघ चुनाव परिणाम का सबसे बड़ा श्रव्य-दृश्य देशज मंच ...हिप-हिप हुर्रे छात्र संघ चुनाव परिणाम का सबसे बड़ा श्रव्य-दृश्य देशज मंच ...हिप-हिप हुर्रे छात्र संघ चुनाव परिणाम का सबसे बड़ा श्रव्य-दृश्य देशज मंच ...हिप-हिप हुर्रे छात्र संघ चुनाव परिणाम का सबसे बड़ा श्रव्य-दृश्य देशज मंच ...हिप-हिप हुर्रे  छात्र संघ चुनाव परिणाम का सबसे बड़ा श्रव्य-दृश्य देशज मंच ...हिप-हिप हुर्रे छात्र संघ चुनाव परिणाम का सबसे बड़ा श्रव्य-दृश्य देशज मंच ...हिप-हिप हुर्रे छात्र संघ चुनाव परिणाम का सबसे बड़ा श्रव्य-दृश्य देशज मंच ...हिप-हिप हुर्रे

चंदन पांडेय छात्र संघ चुनाव डेस्क, देशज टाइम्स ब्यूरो। छात्र संघ चुनाव का परिणाम बुधवार को आ गया। इसमें हर कॉलेज में अलग-अलग रंग की चटक दिखी। एबीवीपी कार्यकर्ता तुलसी कुमारी, एमआरएम कॉलेज में जीत हासिल की वहीं देशज टाइम्स को बताय कि धोबी घाट को हटाना मुख्य उद्देश्य है। कॉलेज में गार्ड को बढ़ाने के लिए प्रशासन से अनुरोध करेंगे। इसके अलावे जेएन कॉलेज नेहरा में छात्र संगठन चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छह पदों पर निर्विरोध जीत दर्ज शानदार सफलता अर्जित की।

छात्र संघ चुनाव परिणाम का सबसे बड़ा श्रव्य-दृश्य देशज मंच ...हिप-हिप हुर्रे छात्र संघ चुनाव परिणाम का सबसे बड़ा श्रव्य-दृश्य देशज मंच ...हिप-हिप हुर्रे

वहीं अध्यक्ष पद पर सनातन चौधरी 163 मत से जीते। अध्यक्ष पद के लिए कुल तीन उम्मीदवार थे जिसमे से सनातन कुमार चौधरी को 339 मत पड़े। मो. सरफराज को 176 व मो. अब्दुल्ला को मात्र 17 वोट पड़े। कॉलेज के प्रभारी प्रद्युम्न झा ने बताया कि छह पदों में से उपाध्यक्ष पद के लिए निशा कुमारी, सचिव पद पर अमरेश पोद्दार, संयुक्त सचिव पद पर वरुण यादव, कोषाध्यक्ष पद के लिए दशरथ साहनी, परिषद सदस्य के लिए अनुराग झा व इंद्रजीत भगत पहले ही निर्विरोध जीत चुके हैं। एमकेएस कालेज चंदौना जाले छात्र संघ का सभी परिणाम घोषित हो चुका है। महाविद्यालय के प्राचार्य नवीन कुमार ने इसे  घोषित करते बताया कि अध्यक्ष पद एवीबीपी के अनुराग आनंद वहीं एनएसयू गठबंधन उम्मीदवार सभी पदों पर कब्जा जमा लिया। उपाध्यक्ष नवाज एलही, महासचिव मो. गुलफाम, संयुक्त सचिव राजन मलिक,कोषाध्यक्ष अमन मिश्रा, विश्वविधालय कौंसिल सदस्य के पद पर मनीष कुमार,अंशु कुमार,राकेश कुमार,मो. समशैद आलम,निक्की कुमार व प्रकाश कुमार विजेता घोषित किए गए। चुनाव में अध्यक्ष पद एवीबीपी के उम्मीदवार निर्विरोध विजयी रहे जबकि सभी पदों पर एनएसयू गठबंधन के छात्र संघ के उम्मीदवार ने अपना कब्जा जमाया। मनीगाछी जयानंद महाविद्यालय नेहरा में छात्र संघ चुनाव का परिणाम बुधवार को गिनती के बाद घोषित कर दिया गया।छात्र संघ चुनाव परिणाम का सबसे बड़ा श्रव्य-दृश्य देशज मंच ...हिप-हिप हुर्रे निर्वाची पदाधिकारी सह प्रधानाचार्य चौधरी अभय नाथ राय के अनुसार मात्र एक अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में गिनती के बाद 163 वोट से सनातन कुमार चौधरी को विजय घोषित किया गया है। वे अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सरफराज आलम को 163 वोट से पराजित किया है। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में थे। इसमें सनातन कुमार चौधरी को 339 वोट, मो सरफराज आलम को 176 वोट व मो मोजाहिद हुसैन को 17 वोट प्राप्त हुआ है जबकि तीन वोट अवैध पाया गया। साथ ही उपाध्यक्ष पद के लिए निशा कुमारी, सचिव पद के लिए अमरेश कुमार पोद्दार, संयुक्त सचिव पद के लिए वरूण कुमार यादव, कोषाध्यक्ष पद के लिए दशरथ कुमार सहनी, काउंसिल मेंबर के दो पद के लिए इन्द्रजीत कुमार भगत व अनुराग कुमार झा पहले ही निर्विरोध चुने गए हैं।

छात्र संघ चुनाव परिणाम का सबसे बड़ा श्रव्य-दृश्य देशज मंच ...हिप-हिप हुर्रे

सभी विजयी उम्मीदवार को प्रमाण पत्र दिया गया है। मौके पर विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक डॉ. भास्कर नाथ ठाकुर, मजिस्ट्रेट सीओ रविंद्र कुमार चौपाल, बीएओ दिनेश झा, पुलिस निरीक्षक बहेड़ा राम लायक राम, थानाध्यक्ष मनीगाछी राजीव कुमार , ओपी प्रभारी नेहरा मनोज कुमार राय, ओपी प्रभारी बाजितपुर महेश्वर कुमार मिश्र अपने -अपने सुरक्षा बल के साथ तैनात थे। प्रधानाचार्य चौधरी अभय नाथ राय ने शांति पूर्ण हुए चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga DM Kaushal Kumar खुद कर रहे Monitoring, हर मोहल्ले में प्याऊ-टैंकर-सिंटेक्स, 168 टीमें, हजारों लीटर@हर घर को पानी

दरभंगा में पेयजल संकट पर प्रशासन सख्त! हर मोहल्ले में प्याऊ, टैंकर और सिंटेक्स,...

अब Darbhanga में कोई भी खुद चला सकेगा EVM! डीएम कौशल कुमार की पहल@EVM DEMO CENTER

अब दरभंगा में कोई भी खुद चला सकेगा EVM! डीएम ने किया खास डेमो...

मैं केवटी MLA Murari Mohan Jha आपसे अनुरोध करते हैं डीएम साहेब…मामला ‘संदिग्ध’ है…कृपया देखा जाए!

केवटी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने दरभंगा के डीएम कौशल कुमार को केवटी...

Darbhanga के हैं तो हो जाइए सावधान….घूम रहा है फर्जी अफसर गैंग?

दरभंगा में फर्जी अधिकारी बनकर जेवरात लूट रहे हैं ठग! पुलिस अब तक खाली...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें