

जाले, देशज टाइम्स ब्यूरो। जाले में इन दिनों चोर से लेकर गीदड़ तक का आंतक फैला है। थाना क्षेत्र के जोगियारा स्थित परित्यक्त ब्लॉक मुहल्ला के दो घरों को चोरों ने बीती रात निशाना बनाया। अहले सुबह शुक्रवार को जब मोहल्ले के लोगों की नजर लालबाबू सिंह के ग्रिल में टूटे ताले पर पड़ी तो मुहल्ले के लोगो ने घर में घुसकर पड़ताल की तो पता चला कि स्व. परमानंद सिंह के पुत्र प्रियरंजन सिंह उर्फ सोनू के घर का भी ताला टूटा हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार लालबाबू सिंह अपने पुत्र जो सपरिवार दिल्ली में रहते हैं,उनके यहां बीते सप्ताह ही गए थे। ग्रामीणों ने आंगन में जाकर देखा तो पता चला कि इनके घर के सभी गोदरेज,आलमीरा,ट्रंक बॉक्स का ताला टूटा है व उसमें रखे सभी बर्तन, कपड़ा समेत अन्य सामग्री बिखरा पड़ा है। वहीं सोनू जो वाराणसी में रह रहे हैं,उनके घरों का कमोवेश वही स्थिति है। इस बाबत जाले थाना पुलिस को ग्रमीणों ने चोरी होने की सूचना दी। बाद में एएसआई शिवनाथ प्रसाद यादव मौक़े पर पहुंचकर घटना स्थल की जांच की। कितने की चोरी हुई है यह पता लगाना फिलहाल संभव नहीं है। गृहस्वामी को जानकारी दे दी गई है।
वहीं, गीदड़ का आतंक ,पांच को किया जख्मी
जाले,देश्ज टाइम्स ब्यूरो। प्रखंड क्षेत्र के कछुआ पंचायत के प्रसादी टोला गांव में पागल गीदड़ ने आतंक से लोग भयभीत हैं। डॉ. अजय मिश्रा ने बताया कि पागल गीदड़ ने वार्ड सदस्य बद्रीनाथ मिश्रा सहित लक्ष्मेश्वर झा, काजल कुमारी, कविता कुमारी, लोरिक पासवान समेत कई लोगों पर हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया है। सभी का इलाज एक निजी चिकित्सक के यहां करवाया जा रहा है। पागल गीदड़ के आतंक से बच्चे विद्यालय जाने से कतरा रहे हैं।
इधर,अपहृत युवती की तलाश में पहुंची पंजाब पुलिस
जाले, देशज टाइम्स ब्यूरो। पंजाब पुलिस ने लुधियाना से एक युवती के अपहरण कांड के प्राथमिकी नामजद की गिरफ्तारी व अपहृता की बरामदगी को लेकर जाले थाना पुलिस के सहयोग से दोघड़ा पंचायत के चंद्रदीपा गांव में मो. रमजानी के पुत्र मो. सहाबुद्दीन की गिरफ्तारी व लुधियाना पीएभी थाना क्षेत्र से एक युवती के अपहृता की बरामदगी को लेकर छापेमारी की। पंजाब पुलिस आने की भनक मिलते ही अपहृत व अपहर्ता दोनों मौके से फरार हो गया। पुलिस हाथ मलती रह गई। पंजाब के लुधियाना से पहुंचे एएसआई मलकीत सिंह ने बताया कि आरोपी शहाबुद्दीन जिस किराए के घर में रहता था उसी घर की एक नाबालिक लड़की का अपहरण कर फरार है। एसआई लखित कुमार व महिला पुलिस बबिता रानी भी साथ में थे।










You must be logged in to post a comment.