

जाले,देशज टाइम्स ब्यूरो। प्रखंड के भमरपुरा गांव स्थित बाबा फलाहारी दास के आश्रम परिसर में समारोह पूर्वक तपस्वी बाबा नारायणदास जी महाराज का भव्य मंदिर सह मूर्ति के समारोह पूर्वक अनावरण सोमवार को किया गया। इस अवसर पर सीमावर्ती राष्ट्र नेपाल के तराई क्षेत्र, पश्चिमी व पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी मधुबनी, सहरसा, पूर्णिया,कटिहार समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के हजारों श्रद्धालुओं व तपस्वी बाबा नारायण दास जी को मानने वाले व फलाहारी बाबा के शिष्य पहुंचे थे।
इस अवसर पर अनवरत सीताराम नाम महायज्ञ लगातार जारी है। वहीं, यज्ञ मंडप में पहुंचे श्रद्धालुओं को प्रवचन सुनाते बाबा ने कहा कि आप अपना व विश्व का कल्याण चाहते हैं तो प्रत्येक दिन संध्या सात से आठ बजे के बीच निश्चितरूप से भगवान का नाम सीताराम सीताराम या आप जिन आराध्य की आराधना करते हैं,उन्हीं का नाम लेकर निश्चित रूप से परिवार सहित सस्वर नामजाप निश्चित रूप से करें।









You must be logged in to post a comment.