


मनीगाछी, देशज टाइम्स ब्यूरो। प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्राइसम भवन में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष मो. अलकमा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें आगामी बीस जनवरी को होने वाली विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी पर बल दिया गया। वक्ताओं ने एक एक स्वर में कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया। बैठक को संबोधित करते हुए मो.अलकमा ने कहा कि विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन बलौर मध्य विद्यालय के प्रांगण में होगी, जिसमें पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री मो. अली अशरफ फातमी, प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी, बिहार विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक व स्थानीय विधायक ललित कुमार यादव, पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल, विधायक भोला यादव, राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार झा भाग लेंगे। इस सम्मेलन में दरभंगा ग्रामीण विधान सभा के प्रत्येक बूथ के बूथ अध्यक्ष व बीएलए को प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया जाएगा जो बूथ जीतेगा वही चुनाव जीतेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण व सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख पवन कुमार यादव, वरिष्ठ नेता विमल यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य मिथिलेश सिंह, मुखिया रजि आलम, मीडिया प्रभारी कुमर यादव, पूर्व प्रमुख निर्मला देवी, विद्यानंद यादव सहित दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद थे।










You must be logged in to post a comment.