


राहुल सिंह, केवटी देशज टाइम्स ब्यूरो। शेखपुरदानी पंचायत के वार्ड नौ के शेखपुर दानी गांव में रविवार की रात हुई अगलगी की घटना में घर सहित घर में रखें करीब साठ हजार रूपए की परिसंपति जलकर राख हो गई। वहीं, दो भैंस भी आग की चपेट में आने से आंशिक रूप से झुलस गया। आग उसी गांव के भरत साह की पत्नी प्रमीला देवी के घर लगी। अगलगी को देख लोगों में चीख-पुकार व अफरातफरी मच गई और लोग आग बुझाने को दौड़ पड़े। हालांकि काफी मशक्कत के बाद गांव के लोगों ने आग पर काबू तो पाया लेकिन तब-तक बहुत देर हो चुकी थी। सब कुछ खाक हो चुका था। पीड़ित परिवार व लोगों ने घटना की जानकारी सीओ को दी। जानकारी मिलने पर सीओ अजीत कुमार झा ने सोमवार की सुबह वहां पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। सीओ ने बताया कि पीड़ित परिवार को राहत देने की कार्रवाई की जा रही है।










You must be logged in to post a comment.