


कुशेश्वरस्थान, देशज टाइम्स ब्यूरो। प्रखंड के हिरणी पंचायत भवन पर मंगलवार को बीडीओ संजय कुमार सिंह व मुखिया हरेराम राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर आरटीपीएस काउंटर का उदघाटन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री सिंह ने कहा कि अब लोगों को जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र, वृद्धापेंशन, कन्या विवाह योजना के साथ जमीन की दाखिल खारिज, एलपीसी, राशन कार्ड के आवेदन पंचायत आरटीपीएस काउंटर पर ही जमा करना होगा। इसके लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
पंचायत स्तरीय सभी कर्मी पंचायत भवन पर उपस्थित रहेगें। विषहरिया पंचायत का आरटीपीएस कार्य इसी काउंटर से होगा। इस अवसर पर मुखिया श्री राय ने बीडीओ श्री सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण को पाग चादर व माला से सम्मानित किया। मौके पर पंचायत सचिव कृष्ण कुमार ठाकुर, कार्यपालक सहायक आलोक प्रकाश, कुमार, आवास सहायक आषीश कुमार, रोजगार सेवक विनय कुमार, विकास मित्र फूल कुमारी देवी, रामानंद चौधरी, सुबोध चौधरी, सचिदान्नद चौधरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।










You must be logged in to post a comment.