

आकिल हुसैन मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। भैरवस्थान थाना क्षेत्र के सर्वसीमा गांव के निकट डीएवी स्कूल की बस से ठोकर लगने के कारण छोटू राय की छह वर्षीय पुत्री खुशबु कुमारी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार खुशबू सड़क पार कर रही थी तभी तेज गति से आ रही स्कूल बस की चपेट में आने से बच्ची की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बस को कब्जे में लेकर उक्त सड़क को जाम कर दिया है। सूचना पर भैरवस्थान थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करते हुए बस को अपने अभिरक्षा में लेकर थाना ले आई। वहीं, लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, ग्रामीण पीड़ित परिजन को मुआवजा देने की मांग व घटना स्थल पर पुलिस के देरी से पहुंचने पर आक्रोशित होकर लगातार प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। ग्रामीणों ने शव के साथ घंटों सड़क जमकर प्रदर्शन करने करते रहे। जानकारी मिलने पर पुलिस कप्तान दीपक वर्णवाल भैरवस्थान थाना पहुंचे। तब तक स्थिति नियंत्रण में आ गई थी। पुलिस कप्तान अपने स्तर से मामले की जानकारी लेकर स्थानीय थाना पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।









You must be logged in to post a comment.