

अलीनगर, देशज टाइम्स ब्यूरो। प्रखंड के लहटा तूमौल सूहथ पंचायत के दर्जनों सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुकों ने गुरुवार को अलीनगर प्रखंड कार्यालय पर पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। तूमौल गांव के एक सौ से अधिक सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी लाभुक लगभग तीन वर्षों से पैसा नहीं मिलने से निराश हैं। अपनी मांगों को लेकर सभी नारेबाजी करते प्रदर्शन करते हुए एक आवेदन भी बीडीओ रितेश कुमार को दिया। बीडीओ ने बताया कि इनमें से 62 लोगों की सूची पहले ही हम जिला को भेज चुके हैं,बाकी अठारह लोगों का कागजात आज जमा किया गया है जिसे भी जल्द भेज दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा ई लाभार्थी पोर्टल पर पंजीयन बंद है जिस कारण नवंबर 2017 से पूर्व स्वीकृत लाभुक को नहीं मिल रहा है। इस संबंध में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग को प्रेषित किया जा चुका है। वहीं इस तरह की समस्या प्रखंड के आठ पंचायतों में भी सैकड़ों लोगों का पेंशन नहीं मिलने की बात कही जिसे जल्द ही जिला भेजने का बात कही। वहीं आवेदक ने पंचायत में मनरेगा का कार्य सुचारू रूप से नहीं चलने, शौचालय निर्माण के बाद भी भुगतान नहीं होने समेत कई समस्याओं की भी.शिकायत किया, बैठक का नेतृत्व प्रेम कुमार झा कर रहे थे जबकि अध्यक्षता सज्जन राय कर रहे थे। इनमें सीता देवी, निर्मला देवी, मूर्ति देवी, मोलही देवी, महाजन.ताती,,छेदि मोची, रामबिलास मोची, कामिनी देवी समेत कई लोग शामिल थे।









You must be logged in to post a comment.