चंदन पांडेय, दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। जन्म दिन पर अपनी हैसियत से अधिक खर्च करने वालों, जश्न में बहुत कुछ उड़ेल देने वालों के लिए विशाल एक मिसाल हैं। एक ऐसा युवा जो अपने जन्मदिन को न सिर्फ मानवता को समर्पित करता है बल्कि दूसरों के लिए प्रेरणा भी बनकर युवाओं के बीच एक ऑइकन बनकर उभरता है जिसकी बातें हर उस जन्म दिन का काश हिस्सा बन जाए जिसकी शुरूआत शनिवार को विशाल ने अपने जन्मदिन पर कर दिखाते हुए एक साकारात्मक ऊर्जा का संचार समाज के अंदर किया है जहां जरूरतमंदों की कतार लंबी हो रही है वहीं देने वालों के हाथ खून देने से कतराते दिख रहे हैं। ऐसे में, भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष विशाल महासेठ ने जन्मदिन के अवसर पर अपना दसवां रक्तदान कर समाज को जो दिया वह अनुकरणीय है। उनकी युवा टीम ने रक्तदान कर सैकड़ों असहाय मरीज को रक्त की जरूरत को पूरा कर जान बचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी असहाय मरीज को मदद मिलती है। साथ ही नियमित रक्तदान करने से शरीर भी स्वस्थ रहता है। इससे ब्लड प्रेशर, डाइबिटीज, कैंसर हार्ड एटेक जैसे गंभीर बीमारी होने की संभावना कम हो जाती है। मौके पर युवा साथी अमित कुमार ,जयंत पंजियार, अभिमन्यु पुरवे, रचना, विभा झा मौजूद थे।
तू बेशकीमती है विशाल…जन्मदिन मुबारक हो
आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes | आपका चहेता Deshaj इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का| 20 जुलाई, 2018 - 20 जुलाई, 2025 | ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित@7 साल | आप बनें भागीदार Deshaj के 7 साल...| चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes
You must be logged in to post a comment.