दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। संविधान दिवस पर दरभंगा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपनी तूलिका से राष्ट्रप्रेम की अलख जगाई। अटल हिमालय जैसे कर्तव्य पथ पर सदा चलने व बिना वैर-भावना मन में लिए, उन्नति व अमन के रास्ते रवि के समान प्रभावान भारत के लोकतंत्र जिसका संविधान ही गीता, वेद, कुरान में निहित है उस धरती की गाथा का गुणगणान किया। साथ ही अपने स्कूल के सुयशगान का जयघोष करते बच्चों ने प्रधानाचार्य डॉ. एमके मिश्रा की अगुवाई में सत्य-अहिंसा के सुमनों की सुरभि को फैलाने का संकल्प लिया। तीन रंगों के सबसे न्यारे देश के निशान को अपनी तूलिका में रंग भरकर बच्चों ने उस आस्था को प्रासंगिक कर डाला जिसके बूते आज देश का संविधान साकार हो रहा है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली मोड़ व रामबाग स्थित दरभंगा पब्लिक स्कूल में संविधान दिवस पर आयोजित
पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने सर्वश्रेष्ठ दिया। प्रतियोगिता में छा़त्र-छात्राओं को चार अलग-अलग श्रेणियों में विभाजित किया गया था। किड्स सेक्शन में विषय के रूप में राष्ट्रीय ध्वज रखा गया जबकि जूनियर, मिडिल व सीनियर वर्ग में विषयों में राष्ट्रीय फूल, राष्ट्रीय पक्षी , प्रजातंत्र व समानता का अधिकार शामिल था। जहां जूनियर वर्ग में कुमारी आकांक्षा, नव्या अग्रवाल व मानवी कर्ण ने प्रथम तीन स्थान प्राप्त किया। वहीं, मिडिल व सीनियर वर्ग में क्रमशः खुशबू कुमारी व सौरभ कुमार अव्वल रही। मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. एमके मिश्रा ने संविधान दिवस की शुरूआत व महत्ता पर प्रकाश डाला। विस्तार से समझाया। मौके पर छात्र-छात्राओं समेत शिक्षकों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया।
You must be logged in to post a comment.