हायाघाट, देशज टाइम्स ब्यूरो। अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के शिवैसिंहपुर गांव स्थित तलेवर साह की दुकान मे रविवार की देर रात चोरों ने लगभग तीन लाख रुपए की जेवरात चोरी कर ली। इस बाबत दुकानदार श्री साह ने सोमवार को अशोक पेपर मिल थानाध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद को सूचना दी। इस दौरान अशोक पेपर मिल थानाध्यक्ष श्री प्रसाद ने घटनास्थल पर पहुंचकर तहकीकात किया। साथ ही दुकान के सामने एक खेत में रोडनुमा चोरी में प्रयोग किए गए खंती व एक उजला टिस्ट बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं।
दुकान में तीन लाख की चोरी, खंती मिली खेत में
आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com
You must be logged in to post a comment.