आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य योगेंद्र पासवान ने शनिवार को सदर अस्पताल मधुबनी में इलाजरत दुष्कर्म पीड़िता से मिलकर भरसक सहयोग का भरोसा दिया। वहीं, स्थानीय अस्पताल प्रशासन से पीड़िता के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ली। इसके बाद स्थानीय अतिथि गृह में पीड़िता के परिजन को विभाग की ओर से दी जाने वाली सहायता राशि का चेक दिया। इस अवसर पर विधायक रामप्रीत पासवान, डीएम एसके कपिल, एसपी दीपक वरणवाल, जिला कल्याण पदाधिकारी राजेष वर्मा,बेनीपट्टी के एसडीपीओ पुष्कर कुमार, समाज सेवी प्रवेज हसन दानिश सहित कई लोग उपस्थित थे।
You must be logged in to post a comment.