राहुल कुमार सिंह केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा – जयनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 527 बी के लदारी व खिरमा के बीच अवस्थित मोहनीपुल के निकट सड़क के किनारे बुधवार की सुबह एक नवजात बच्ची मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सड़क के किनारे सुबह करीब छह बजे बच्चे के रोने की आवाज सुनाई पड़ी। मार्ग से गुजर रहे लोगों को रोने की आवाज सुनकर रहा नहीं गया तो समीप जाकर देखा तो सन्न रह गए। कपड़े में लिपटी बच्ची रो रही थी। नवजात शिशु बेबस पड़ी हुई कपड़े से लिपटी हुई रो रही थी। लोगों ने इसकी सूचना केवटी थाने की पुलिस को दी। सूचना पर वहां पीएलभी ललित भूषण झा के साथ एएसआई रूपलाल बैठा वहां पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए बच्ची को वहां से उठाकर सामुदायिक चिकित्सा केंद्र रनवे – केवटी में इलाज के लिए भर्ती कराया। थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने इसकी जानकारी चाइल्ड लाइन कार्यकर्ताओं को दी। बच्ची को देखने से पता चल रहा है कि इसको किसी महिला ने रात में ही सड़क के किनारे फेंक दिया गया है। एक कहावत है कि जाके राखे साईया मार सके न कोय। भगवान की कृपा से रात भर सुनसान जगह पर बच्ची पड़ी रही लेकिन उसे कोई जंगली जानवर का खरोंच तक नहीं है। वहीँ लोग चर्चा कर रहे हैं किसी ने लोक लाज के भय से नवजात बच्ची को सड़क के किनारे रख कर फरार हो गए हैं। वहीँ कुछ लोग कह रहे हैं की लड़की होने के नाते किसी ने यहां सड़क के किनारे लावारिस छोड़ दिया है।
नवजात थी, मां ने सड़क किनारे छोड़ा, रात भर सर्द हवा में रोती रही मगर बच गई…
आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com
You must be logged in to post a comment.