


केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। राजद के वरिष्ठ नेता मो.कलीम के निधन के बाद पैतृक गांव कोयलास्थान में नम आखों के बीच बुधवार को सिपुर्दे खाक किया गया। शोक लहर के साथ अंतिम दर्शन करने वालों का तांता लगा रहा। विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि जनाजे में शिरकत कर श्रद्धांजलि दी। 1991 – 92 में केवटी प्रखंड से पूर्व सांसद मो.अली अशरफ फातमी के सांसद प्रतिनिधि रहे मो. कलीम का मंगलवार को निधन हो गया था। बुधवार को जोहर के नमाज के बाद जनाजे की नमाज में उमड़ा जनसैलाब उनके लोकप्रियता को रेखांकित कर रहा था।
पूर्व केंद्रीय मंत्री मो.अली अशरफ फातमी ने उनके निघन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय के प्रति सजग पार्टी नेता मो.कलीम साहब का राजनीतिक सफर हमेशा याद रहेगा । लोकप्रिय नेता की मौत से राजद परिवार मर्माहत है। मौके पर विधायक डॉ. फराज फातमी, जिपस समीउल्लाह खां समीम, जिला अध्यक्ष रामनरेश यादव, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मन्नान अंसारी, मुखिया मो.इफेतखार अहमद छोटन, बरही की मुखिया उनके पति मो.अबजल हसन उर्फ फूलबाबू, युवा राजद सचिव मो.गुफरान, मो.सरफराज , सलमान अख्तर, मो.तमन्ना , मो.रेजाली सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।









You must be logged in to post a comment.