


आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। शिक्षा व समाज कल्याण मंत्री कृष्णानंद वर्मा गुरूवार को पूर्व विधान पार्षद निलाम्बर चौधरी की जयंती में भाग लेने के क्रम में स्थानीय परिसदन पहुंचे। जहां मंत्री ने परिसदन में पार्टी कार्यर्ताओं व जिले के आलाधिकारियों के साथ बैठक भी की। बैठक के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि एनडीए के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में शिक्षा व्यवस्था बेहतर हुई है। अब गांव के हर बच्चे विधालय की षिक्षा पा रहे हैं। विधालय में मिलने वाली पोषाक योजना व साइकिल योजना लाभ विधालय में नामांकित बच्चों को मिल रहा है। शिक्षा मंत्री से जब पत्रकारों ने प्रश्न पूछा कि शिक्षक नेताओं की ओर से अपने विधालय का पठन–पाठन कार्य छोड़कर नेतागिरी कर रहे हैं। जिस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि विधालय वर्ग संचालन का कार्य हर शिक्षक को करना है। ऐसे विधालय जहां शिक्षक वर्ग संचालन नही करते हैं,उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं संकोर्थ संस्कृत विधालय में कथित फर्जी शिक्षक बहाली व उनके भुगतान के मामले को गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने कहा कि इसकी जांच करायी जाएगी। विधालय में लगे सीसीटीवी के गुणवत्ता के सवाल पर मंत्री ने कहा कि ऐसे मामले की शिकायत आने के बाद जांच करायी जाएगी। शिक्षकों पर पठन–पाठन कार्य के दबाब के बाद एमडीएम एवं अन्य सरकारी कार्यो में लगाने के सवाल पर शिक्षा मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि सरकार उच्च स्तर पर यह विचार कर रही है कि शिक्षकों को पठन–पाठन कार्य के अतिरिक चुनाव कार्य को छोड़कर अन्य कार्य की जिम्मेदारी नही दी जाए। एमडीएम कार्यो में जीविका दीदी को लगाने पर भी विचार चल रहा है। आयोजित प्रेस वार्ता में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम कुमार,सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार,जदयु नेता गुलाब यादव,संजय कुशवाहा]रजा अली,विक्रमशिला देवी,जयवीर प्रसाद सिंह,तजम्मुल हुसैन,फलदेव यादव,शिव कुमार यादव उपस्थित थे।










You must be logged in to post a comment.