


अवधेश, मनीगाछी, देशज टाइम्स ब्यूरो। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान व स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रखंड क्षेत्र के नेहरा पूर्वी पंचायत भवन प्रांगण में सोमवार को बबिता देवी की अध्यक्षता में ओडीएफ घोषित किया गया। आयोजित समारोह में बीडीओ मनोज कुमार राय ने कहा कि खुले में शौच करना समाज के लिए बहुत ही बड़ी समस्या है। जो लोग शौचालय निर्माण कार्य कर लिए हैं वो उसका उपयोग करे।और जो लोग नहीं बना पाएं हैं वो यथा शीघ्र बनाएं। मौके पर उपमुखिया प्रमिला देवी, डीपीआर भारत भूषण तिवारी,बीसी संदीप कुमार पासवान, सैयद कादरी, सीएलटीएस भीम कुमार चौपाल, संजीत कुमार राम, गौरव कुमार दास, हरेराम झा, रिंकू कुमारी, रेणु कुमारी, प्रेम सहनी, शांति देवी, सतेंद्र साफी, सदस्य, पंचायत सचिव सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे। जानकारी के अनुसार, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत नेहरा पूर्वी पंचायत को सोमवार को ओडीएफ घोषित किया गया। अब तक प्रखंड के बाइस में से पांच पंचायतों को ओडीएफ घोषित किया गया है।

इसके पहले चनौर,ब्रह्मपुरा भट्टपुरा, राघोपुर पश्चिमी व बलौर पंचायत को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है। पंचायत को ओडीएफ घोषित करने को लेकर मुखिया बबिता की अध्यझता में पंचायत भवन पर आयोजित कार्यक्रम में आम लोगों की उपस्थिति में बीडीओ मनोज कुमार राय ने पंचायत को पूर्णरूप से ओडीएफ होने की घोषणा की। जानकारी के अनुसार, प्रखंड की कुल बाइस पंचायतों में अब तक मात्र पांच पंचायतों को ही ओडीएफ घोषित किया जा सका है। आगामी 31दिसंबर तक प्रखंड को शौचमुक्त करने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर प्रयास जारी है। ओ डी एफ घोषणा किए जाने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ मनोज कुमार राय ने कहा खुले में शौच करना समाज के माथे पर कलंक था। लोग इज्जत की परवाह नहीं करते हुए खुले में शौच के लिए जाते थे। आज इस पंचायत के लोग इस कलंक से मुक्ति पा लिए। बीडीओ ने इस पंचायत को इस मुकाम तक पहुंचाया है।









You must be logged in to post a comment.