

केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। भाकपा अंचल परिषद की बैठक रविवार को दड़िमा डिजीटल इंडिया परिसर में पूर्व पंसस ध्यानचंद्र पासवान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नौ जनवरी को आहूत बिहार बंद को सफल बनाने पर विचार विमर्श कर नौ जनवरी को दरभंगा-जयनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 527 बी को सामुदायिक चिकित्सा केंद्र रनवे-केवटी के समीप जाम करने का निर्णय लिया गया। इसमें अंचल मंत्री ने रामचंद्र साह ने कहा कि केंद्र व बिहार सरकार के मजदूर व किसान विरोधी नीति से लोग त्रस्त हैं। देश में मची लूट के खिलाफ आठ व नौ जनवरी को वामपंथियों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान पार्टी कार्यकर्ताओं से किया। बैठक को मुखिया मो.चांद अली, पूर्व सरपंच बदरूल नद्दाफ, लोकेशनाथ झा, कैलाश मांझी, राम स्वारथ राम, विपत राम, सुनीता देवी, रविंद्र राय, मो.मोही सहित कई ने संबोधित किया। इससे पूर्व अंचल परिषद के सदस्य कुशेश्वर ठाकुर व विकाउ महतो के मृत्यु उपरांत दोनों को श्रद्धा सुमन अपिॅत किया गया।









You must be logged in to post a comment.