


सीतामढ़ी, देशज टाइम्स संवाद। भवदेपुर चौक स्थित होटल सम्राट पैलेस में ठहरे प्रेमी-प्रेमिका ने खुद को जिंदगी से दूर कर लिया। मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमी ने पहले प्रेमिका को गोली मार हत्या कर दी फिर खुदखुशी करने के लिए अपने सर मे गोली मार ली, गंभीर रूप से जख्मी को इलाज के लिए शहर के रिंग बाँध स्थित नंदीपथ मेमोरियल हास्पीटल में डॉ. वरूण कुमार की क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां अब उसकी भी मौत हो चुकी है। लड़के की शनाख्त सूरज कुमार व लड़की चममी कुमारी के रूप में की गई है। सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी अभियान विजय शंकर सिंह, एसडीपीओ सदर कुमार वीर धीरेंद्र, सर्किल इंस्पेक्टर मुकेशचन्द्र कुवँर व नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शशीभूषण सिंह सहित क्यूआरटी टीम पहुंच कर घटना की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सीतामढ़ी के भवदेवपुर चौक स्थित होटल सम्राट पैलेश के एक कमरे में एक युवक, युवती ठहरे थे। तभी अचानक होटल में गोली चलने की आवाज आई। गोली की आवाज सुन होटल कर्मचारी और वहां उपस्थित अन्य लोग जब कमरे में पहुंचे तो देखा की एक दोनों खून से लथपथ पड़े हैं। युवती की सांसे थम चुकी थी और युवक के भी सिर में गोली लगी थी और वह तड़प रहा था. होटल कर्मचारी ने तुरंत घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज चल रहा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच घटना की जांच में जुटी है।









You must be logged in to post a comment.