दरभंगा देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा शहर के पूर्व उपमहापौर व वरिष्ठ राजद नेता बदरे आलम बदर को राजद प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है। इस मनोनयन से स्थानीय राजद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसार, पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता की मौजूदगी में पूर्व मंत्री व राजद प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने बदरे आलम बदर को प्रदेश महासचिव व मोजे सदाय को प्रदेश सचिव की कमान राजद कार्यालय में सौंपी। युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि बदरे बाबू सामाजिक न्याय के प्रतिबद्धित पक्षधर रहे हैं। उन्होंने अपने राजनीति के शुरुआती दिनों से ही गरीब ,वंचित शोषित व अकलियतों के हितकारी कार्यो में सहभगिता निभाने का काम किया है।
श्री बदरे को प्रदेश महासचिव बनाए जाने से सामाजिक न्याय धर्मनिरपेक्षता के अगुवा राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद के विचारधाराओं को समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे गरीब गुरबो तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्हें पार्टी में प्रदेश पदाधिकारी बनाए जाने से पार्टी में जमीं से जुड़े कार्यकर्ताओं व बुद्धिजीवियों की भी भागीदारी व्यापक संख्या में बढ़ेगी। वहीं, प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर बदरे आलम ने कहा कि समाजवादी विचारधारा को जन जन पहुंचा गरीब गुरबों के नेता लालू प्रसाद के सामाजिक न्यायिक व्यवस्था समाज मे स्थापित करने का सपना पूरा करना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी। प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर राजद नेता अशरफ दुलारे, प्रतीक झा, नवीन कुमार ने बधाई दी है। वहीं, हर वर्ग के राजद कार्यकर्ताओं में खुशी दौड़ गई है।
You must be logged in to post a comment.